लोहरदगा शिक्षा विभाग ने एक बड़ी चूक करते हुए मृत शिक्षकों को भी टीचर नीड असेसमेंट के प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए नोटिस जारी कर दिया। बिना समीक्षा किए गए इस आदेश से विभाग की किरकिरी हो रही है। विभाग ने 59 शिक्षकों की सूची में मृत शिक्षकों के साथ चाइल्ड केयर लीव पर गई शिक्षिका का नाम भी शामिल कर दिया है।
लोहरदगा। अब मृत शिक्षक भी टीचर नीड असेसमेंट का प्रशिक्षण लेंगे। शिक्षा विभाग ने उन्हें पांच मई को आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है।बिना समीक्षा किए शिक्षकों के नाम नोटिस जारी करने पर शिक्षा विभाग की किरकिरी हुई है। अब शिक्षा शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सूची में सुधार करने की बात कही है।शिक्षा विभाग ने अपने कारनामे से सबको चौंका दिया है। टीचर नीड असेसमेंट को लेकर शामिल नहीं होने वाले 59 शिक्षकों के नाम बिना समीक्षा कार्यालय आदेश निकाल दिया है। इसमें मृत शिक्षकों के नाम भी शामिल हैं।
यही नहीं चाइल्ड केयर लीव में गई शिक्षिका के नाम पर भी आदेश निकाला गया है। विभाग का आदेश देखकर शिक्षकों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। विभाग ने बिना समीक्षा के आदेश पत्र कैसे निकाल दिया, यह जांच का विषय है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों के सतत और क्षमता विकास को महत्वपूर्ण माना गया है। इसे लेकर ही टीचर नीड असेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है।
59 शिक्षकों के नाम आदेश जारी
लोहरदगा के झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय से दो मई को जारी पत्र में टीचर नीड असेसमेंट के प्रशिक्षण के लिए शामिल नहीं होने वाले 59 शिक्षकों के नाम आदेश जारी किया गया है, जिसमें दो मृत शिक्षक और एक चाइल्ड केयर लीव में गई शिक्षिका का नाम शामिल है।झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची द्वारा शिक्षकों के आगामी प्रशिक्षण को लेकर टीचर नीड असेसमेंट का आयोजन विगत 24 से 29 अप्रैल तक किया गया था। यह झारखंड के सभी कोटि के शिक्षकों को करना था।इसमें शामिल नहीं होने वाले लोहरदगा के 59 शिक्षकों को लोहरदगा जिला शिक्षा पदाधिकारी सह झारखंड शिक्षा परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा अंतिम अवसर देते हुए पांच मई को शामिल होने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इसमें मृत शिक्षकों को भी नोटिस जारी कर दिया गया है।विगत 24 दिसंबर 2024 को उत्क्रमित उवि हेंजला, कुडू के स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक डेविड कुजूर का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।वहीं, विगत 19 अप्रैल को 2025 को बुनियादी विद्यालय जिलिंग कुडू के पारा शिक्षक ज्ञानेंद्र भारती का निधन बीमारी के कारण हो गया था। इन दोनों शिक्षकों के नाम से भी आदेश पत्र जारी किया गया है।
विभाग को नहीं है जानकारी
उत्क्रमित प्लस टू उवि सलगी की शिक्षिका विनिता मिंज चाइल्ड केयर लीव में विगत तीन अप्रैल 2025 से 17 मई 2025 तक हैं। ज्ञानेंद्र भारती, डेविड कुजूर दोनों की मृत्यु हो चुकी है। यह जानकारी भी विभाग को नहीं है।शिक्षा विभाग ने बिना समीक्षा के ही टीचर नीड असेसमेंट के लिए पंजीकरण नहीं कराने वाले और पंजीकरण के बाद भी अनुपस्थित रहने वाले 40 शिक्षकों सहित कुल 59 शिक्षकों की सूची में मृत और अवकाश वाले शिक्षकों का नाम भी शामिल कर दिया है।
राज्य स्तर से ही शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई गई थी, उसी आधार पर सूची जारी की गई है। यदि सूची में गड़बड़ी है तो समीक्षा कर सुधार करेंगे। – अभिजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक, लोहरदगा