झारखंड में कुछ ही घंटे में मौसम का मिजाज बदलेगा. पलामू प्रमंडल और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम में बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.
रांची-झारखंड के गढ़वा, लातेहार, पलामू और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में मौसम में बदलाव दिखेगा. तेज हवाओं के झोंके के साथ बारिश हो सकती है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम में बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं
झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
ओलावृष्टि और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
झारखंड में आज मध्य, निकटवर्ती उत्तरी, उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
तेज हवाओं के झोंके, बारिश और वज्रपात का अलर्ट
बुधवार (16 अप्रैल) को झारखंड के उत्तर पश्चिमी भागों (पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा) शेष सभी भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. गरज और तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.