Monday, February 24, 2025

झारखंड में बजट सत्र के पहले दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

Share

Jharkhand Assembly Budget Session

रांचीः  झारखंड विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शोक प्रकाश के दौरान प्रमुख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई. विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो, सीएम हेमंत सोरेन, भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव समेत अन्य दल के प्रमुख सदस्यों ने दिवंगतों को याद किया. वहीं इस दौरान 28 जनवरी 2025 को प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ की वजह से जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के मौत की घटना को पीड़ादायक बताते हुए शोक व्यक्त किया गया.

इन्हें दी गई श्रद्धांजलि

शोक प्रकाश के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, रतन नवल टाटा, सीताराम येचुरी, ओम प्रकाश चौटाला, एसएम कृष्णा, कुंवर नटवर सिंह, सधनु भगत, बच्चा सिंह, छत्रुराम महतो, बैरागी उरांव, गुलाब सिंह मुंडा, मनोरहमा सिंह, डॉ कृष्णानंद झा, विश्वनाथ सिंह, गणेश पासवान, प्रीतिश नंदी, जनरल पदमनाभन, शारदा सिन्हा, उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी गई.

शहादत को नमन

इसके अलावा 21 नवंबर 2024 को असम के सिलचर सीमा पर हमले में शहीद बोकारो के अग्निवीर अर्जुन महतो और 11 फरवरी 2025 को जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में शहीद हजारीबाग के कैप्टन करमजीत सिंह की शहादत को नमन किया गया. इस दौरान सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कुछ पल का मौन रखा.

25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद वाद-विवाद होगा. स्पीकर ने निर्देशित किया है कि धन्यवाद प्रस्ताव पर संशोधन की सूचना हर दल की ओर से विधायक दल के नेता या कोई एक अधिकृत सदस्य ही देगा.

Read more

Local News