आखिर क्या हुआ था कि महिला ने अपने पति को ऐसी सजा दी?
पलामूः एक महिला ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पहले हत्या किया बाद में शव को शौचालय की टंकी में दफना दिया. उत्तर प्रदेश के मेरठ की घटना पूरे देश में चर्चित हुआ था. जहां पत्नी ने पति की टुकड़े कर नीले ड्रम में पैक कर दिया था. इसी तरह की घटना झारखंड में पलामू में हुई है.
जिला में पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ के गरिहारा की ललिता देवी नामक महिला ने अपने पति की हत्या करने के बाद शव को शौचालय की टंकी में दफना दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सुनीता देवी को सोमवार को जेल भेज दिया है. सुनीता देवी ने घटना को लेकर पुलिस को कई जानकारी दी है.
आरोपी सुनीता ने पुलिस को बताया है कि पति बुधन उरांव शराब के नशे में प्रतिदिन मारपीट करता था. मारपीटस से वह परेशान हो गई थी. घटना के दिन बुधन शराब के नशे में घर पहूंचा और उसके साथ मारपीट कर रहा था. सुनीता ने भी मारपीट का विरोध किया था. दोनों के बीच मारपीट बढ़ गई थी, सुनीता ने बुधन को दांत से काटा था. इसी क्रम में बुधन नीचे गिर गया था बाद में सुनीता ने घर में रखी टांगी से वार किया. टांगी के वार से बुधन की मौत हो गई. जिसके बाद सुनीता ने घर से कुछ दूर मौजूद शौचालय के टंकी में शव को दफना दिया.
इस घटना के तीन दिन के बाद सुनीता से खुद रहा नहीं गया और पूरे मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने मौके से ही सुनीता को गिरफ्तार कर लिया जबकि अनुमंडल कार्यालय के दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को टंकी से बाहर निकाला गया.