रांची: झारखंड में नौकरियों की बरसात होने वाली है. सरकार जल्द ही 10 हजार नियुक्तियां करने वाली है. इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए की है.
रंगोत्सव होली से ठीक पहले बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त और गति देने के लिए 163 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया है. स्वास्थ्य मुख्यालय नामकुम में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अजय कुमार सिंह ने 56 विशेषज्ञ चिकित्सकों, 41 मेडिकल अफसर, 57 ओ.टी अस्सिटेंट, 11 डेंटल सर्जन और 1 विधि परामर्शी को नियुक्ति पत्र दिया.
NHM के तहत अनुबंध पर इन नियुक्ति की खासियत यह है कि पहली बार प्रयोग के तौर पर पोस्टिंग के लिए चॉइस मांगा गया गया और वेतन के लिए भी बातें तय कर ली गई. ताकि नियुक्ति पत्र ले लेने के बाद डॉक्टर्स अपने अपने क्षेत्र में रहे और लोगों का इलाज करें. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रयोग के तौर पर यह व्यवस्था की गई है. अगर यह सफल रहता है तो आगे भी इसी तरह नियुक्ति की जाएगी.

राज्य में चिकित्सा विभाग में होगी 10 हजार नियुक्ति: स्वास्थ्य मंत्री
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने सभी नियुक्ति पत्र पाने वाले डॉक्टर्स, ओटी अस्सिटेंट से आग्रह किया कि वह जनता की सेवा में भावनात्मक जुड़ाव के साथ लगें. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में विभाग डॉक्टर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, अस्पताल मैनेजरों सहित लगभग 10 हजार लोगों को बहाल करेगी. इसके साथ-साथ कई नए मेडिकल कॉलेज खोलने की भी बात स्वास्थ्य मंत्री ने की.
यूक्रेन में अपने मेडिकल की पढ़ाई के दौरान के एक वाक्या का जिक्र करते हुए डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि वहां हमारे मेडिकल कॉलेज के डीन गांव ले जाते थे तो वहां देखा कि कॉटेज में इलाज का सेटअप होता था. हम भी राज्य में प्रखंड या पंचायत स्तर पर कॉटेज बनाने की शुरुआत करने जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 108 में जो दिक्कतें आ रही है, उसे दूर किया जायेगा. राज्य के सुदूर इलाकों के लोगों को भी एम्बुलेंस का लाभ मिले, इसके लिए जल्द ही बाइक एम्बुलेंस सरकार शुरू करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 108 एम्बुलेंस वाहन की संख्या बढ़ाई जाएगी.
झारखंड में बने डॉक्टर को देनी होगी तीन साल की सेवा: मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार डॉक्टरों के हितों के लिए हर काम करने के लिए तैयार है. लेकिन डॉक्टरों में भी राज्यवासियों के प्रति सहानुभूति की भावना रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम ऐसा कानून बनाने जा रहे हैं, जिसके तहत राज्य के हर डॉक्टर्स को कम से कम तीन साल तक राज्य में रहकर सेवा देनी ही होगी.