Monday, March 24, 2025

झारखंड में झमाझम बारिश, इन जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट!

Share

राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया. इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है.

रांची: पिछले 24 घंटों में राज्य भर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. कहीं कहीं मेघगर्जन, आंधी और ओलावृष्टि के साथ साथ भारी बारिश की भी जानकारी मौसम केंद्र ने जारी की है. रांची स्थित मौसम केंद्र के अनुसार जिले के इटकी, बेड़ो, तुपुदाना और लोहरदगा जिले में आज रविवार को ओलावृष्टि होने संभावना है.

मौसम केंद्र में अपने ताजा मौसम अपडेट में रविवार 23 मार्च को भी राज्य के चार जिला गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार को छोड़कर बाकी के 20 जिलों में कहीं कहीं मेघर्जन, लाइटनिंग और तेज हवा के झोंके के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है.

इन जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट

मौसम केंद्र के ताजा मौसम अपडेट के अनुसार रविवार को राज्य के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहेबगंज में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके चलने, मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

heavy-rain-in-many-districts-including-ranchi-of-jharkhand

इन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना पर नहीं चलेगी तेज हवाएं

सिमडेगा, खूंटी, रांची, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा जिले में रविवार को मेघगर्जन, लाइटिंग और वज्रपात की संभावना है लेकिन इन जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना नहीं के बराबर है.

heavy-rain-in-many-districts-including-ranchi-of-jharkhand

जिलाबारिश
रांची7.6 MM
गुमला14 MM
बोकारो8.4 MM
सिमडेगा8.5 MM
लोहरदगा4.5 MM

Read more

Local News