झारखंड राज्य में गुटखा और पान मसाले पर लगा प्रतिबंध दुकानदारों के लिए लॉटरी साबित हो रहा है. गुटखा और पान मसाले की बिक्री पर प्रतिबंध लगने के बाद दुकानदार इनकी कीमत में बढ़ोतरी कर अवैध रूप से इसकी बिक्री कर रहे हैं. सभी गुटखा और पान मसालों की कीमत में 1 रुपया से लेकर 5 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शहरों से लेकर गांव-मोहल्ले की गलियों की दुकानों में धड़ल्ले से निकोटिन युक्त पदार्थों की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने लगाया प्रतिबंध
17 फरवरी 2025 को स्वास्थ्य विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर तंबाकू और निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाला पर एक साल के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया था. सरकार की इस अधिसूचना का आम जनता पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिख रहा. गुटखा और पान मसाला बेचने वाले दुकानदार खुलेआम कीमत बढ़ाकर इसे बेच रहे हैं, तो वहीं ग्राहक भी अधिक पैसे देकर इनका सेवन कर रहे हैं.
शुरू में प्रशासन ने की सख्ती, बाद में पड़ी सुस्त
प्रतिबंध लगने के कुछ दिनों तक प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शहरों के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. भारी मात्रा में गुटखा और पान मसाला बरामद किए. कुछ ही दिनों बाद प्रशासन की सक्रियता खत्म हो गयी और बाजार में एक बार फिर धड़ल्ले से अवैध रूप से गुटखा और पान मसाला की बिक्री शुरू हो गयी.