Monday, March 31, 2025

झारखंड में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने झारखंड में योगी मॉडल अपनाने का सुझाव दिया है.

Share

रांची: राजधानी रांची में हाल के दिनों में बढ़ रही आपराधिक घटना को देखते हुए बीजेपी ने झारखंड में योगी मॉडल अपनाने की सलाह सरकार को दी है. पिछले दिनों हुए आपराधिक घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. आम लोगों के साथ साथ राजनीतिक गलियारों में यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार पुलिस कर क्या रही है.

अनिल महतो उर्फ टाइगर की हत्या से अभी पुलिस उबर भी नहीं पाई थी कि पंडरा में कारोबारी और आजसू नेता की गला रेतकर निर्मम हत्या ने पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है. राजनीतिक कार्यकर्ता और नेता की लगातार हो रही हत्या पर बीजेपी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि अपराधियों पर पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. यही वजह है कि एक के बाद एक घटनाएं हो रहीं हैं. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि पुलिस को अपराधी तत्वों पर खासकर जो बेल पर जेल से निकले हैं वैसे लोगों पर निगरानी रखनी होगी. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के बीच अब चर्चा होने लगी है कि योगी मॉडल अपनाया जाए, मगर सरकार या मुख्यमंत्री इसे नहीं अपनाएंगे और जनता ऐसे ही दहशत में जीने को मजबूर हो जाएगी.



अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं और कारवाई भी हो रही है-जेएमएम

विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रांची पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा है कि घटना रोकी नहीं जा सकती है, मगर इसे नियंत्रित जरूर की जा सकती है. अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं और कार्रवाई भी हो रही है. ऐसे में सवाल उठाना उचित नहीं है. पार्टी प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि पिछली सरकार में किस तरह से अपराधी बेलगाम थे. इसे भी याद करना चाहिए.

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के पास गोलीबारी की घटना हो या रांची में निर्भया कांड जिसमें डेढ़ साल तक अपराधी नहीं पकड़े गए, सरेआम न्यायालय परिसर में गोलीबारी होती थी, इसे भाजपा के लोग भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं और उन पर त्वरित कार्रवाई भी हो रही है.

Read more

Local News