Monday, March 3, 2025

झारखंड में इस माह केवल 22 दिन ही खुला रहेगा बैंक, होली की किस दिन रहेगी छुट्टी

Share

होली की वजह से 14 मार्च को बैंक बद रहेगा. वहीं, ईद के कारण 31 मार्च को बैंक बंद रहेगा. जबकि इस माह 5 रविवार पड़ रहा है.

रांची : यदि आपको भी बैंक में किसी काम को लेकर अक्सर आना जाना लगा रहता है तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि इस माह कुल 22 दिन ही बैंक खुले रहेंगे. साथ ही इस माह दो बड़े त्योहार भी हैं. इसलिए आप यह जरूर जान लें कि किस किस किन वजहों से बैंक छुट्टी है. कहीं ऐसा न हो जाए कि आप बैंक गये और खाली हाथ वापस लौटना पड़ गया.

होली और ईद की वजह से कब कब रहेगी छुट्टी

मार्च का महीना हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि इसी माह में होली और ईद दोनों पड़ रहा है. दोनों ही पर्व का खास महत्व है. लेकिन क्या आपको पता है कि किस किस तारीख में इन दो त्योहारों की वजह से बंद रहेगा. होली की वजह से 14 मार्च को बैंक बंद रहेगा. जबकि ईद की वजह से 31 मार्च को बैंक की छुट्टी रहेगी.

इस माह पड़ रहा 5 रविवार

मार्च के माह में 5 रविवार पड़ रहे हैं. ये तारीख हैं 2, 9. 16, 23 और 30. इस वजह से इन दिनों में बैंक का बंद रहना स्वाभाविक है. वहीं दूसरी तरफ महीने के दूसरे और चौथ शनिवार को भी बैंक बंद रहता है. इस वजह से 8 और 22 मार्च को भी छुट्टी रहेगी. अगर आप इन सभी को गिनती कर लें तो कुल 9 दिन बैंक बंद रहेगा. हालांकि बैंक बंद रहने के बावजूद भी आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. वहीं, यूपीआई की सुविधा भी जारी रहेगी.

Read more

Local News