रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की दिनदहाड़े हत्या के खिलाफ झारखंड में उबाल है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लचर कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने भी राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ हैं. सरकार उन पर लगाम नहीं लगा पा रही है.
रांची-बीजेपी नेता अनिल टाइगर की दिनदहाड़े हत्या के खिलाफ पूरे राज्य में आक्रोश है. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हमला बोला. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने रिम्स में दिवंगत अनिल टाइगर के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार से सवाल किया कि आखिर किसके संरक्षण में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं? हत्याकांड राज्य सरकार की नाकामी है. इन्होंने 27 मार्च के रांची बंद को सफल बनाने की अपील की. जेएलकेएम ने झारखंड बंद का ऐलान किया है. रांची के कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर बुधवार की दोपहर में अपराधियों ने सरेआम अनिल टाइगर की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार किया है.
किसके संरक्षण में खुलेआम घूम रहे अपराधी-अर्जुन मुंडा
बीजेपी रांची ग्रामीण जिला महामंत्री, कांके रामनवमी समिति के अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की सरेआम हत्या पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह घटना न सिर्फ झकझोरने वाली है, बल्कि यह साबित करती है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल अब कानून-व्यवस्था से कहीं ऊपर हो चुका है. राज्य में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं यह सवाल उठाती हैं कि आखिर किसके संरक्षण में ये अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं? क्या राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है? आम जनता का असुरक्षित महसूस करना और अपराधियों का बेलगाम होना राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाता है.
निरंकुश हो गयी है हेमंत सरकार-संजय सेठ
संजय सेठ ने कहा कि रांची की इतनी दुर्भाग्यपूर्ण और भयावह स्थिति पहले कभी नहीं थी. सरकार राजधानी में कुछ भी करने की स्थिति में नहीं है. ऐसा लग रहा है जैसे यहां अपराधियों का शासन चल रहा है. जब सरकार निरंकुश हो जाए तो उस पर अंकुश लगाने के लिए जनता को सड़कों पर उतरना पड़ता है. उन्होंने रांची के नागरिकों से बंद को पूर्ण समर्थन देने की अपील की. इस मौके पर रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, धनबाद विधायक राज सिन्हा, आजसू प्रमुख सुदेश महतो समेत अन्य उपस्थित थे
अपराधियों पर लगाम कसे सरकार-राज सिन्हा
धनबाद विधायक राज सिंह ने बीजेपी नेता सह रांची ग्रामीण जिला महामंत्री व पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने झारखंड में विधि-व्यवस्था की स्थिति को चिंताजनक बताया और सरकार से अपराधियों पर लगाम कसने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह सूचना स्तब्ध कर देने वाली है. बीजेपी के लिए यह अपूरणीय क्षति है.
झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त-श्रवण राय
बीजेपी धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. भाजपा धनबाद महानगर के जिला महामंत्री मानस प्रसून, धनेश्वर महतो, महेश पासवान, जिला मंत्री पंकज सिन्हा, अभिमन्यु कुमार, राजकिशोर जैना, अजय निषाद, प्रियंका देवी, नरेंद्र त्रिवेदी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है.
मृदुभाषी और मिलनसार थे अनिल टाइगर
रामगढ़ में बीजेपी रामगढ़ कैंट मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक मन की बात कार्यक्रम को लेकर बुधवार को शहर के होटल अशोका में की गयी. बैठक की अध्यक्षता कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव ने की. बैठक के दौरान जानकारी मिली कि भारतीय जनता पार्टी नेता व रांची ग्रामीण के महामंत्री अनिल टाइगर की हत्या अपराधियों द्वारा की गयी है. समाचार मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. बैठक को स्थगित करते हुए नगर अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में रामगढ़ विधानसभा चुनाव प्रभारी के रूप में अनिल टाइगर ने पार्टी का अहम काम किया था. वे मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के थे.
अपराधियों की हो जल्द गिरफ्तारी-बीजेपी नेता
रामगढ़ में भाजपाइयों ने हेमंत सरकार से तत्काल अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की. साथ परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. मौके पर जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीतल सिंह, मनी शंकर ठाकुर, सुशांत पांडे, ऋषिकेश सिंह, मिथिलेश मण्डल, वरिष्ठ नेता ब्रजेश पाठक, संजय श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार सिंह, कुणाल दास, प्रफुल नारायण त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, दिनेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
हत्याकांड की न्यायिक जांच की मांग
रांची के बुंडू में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विवेक आनंद जायसवाल ने कहा कि भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या की न्यायिक जांच हो. उन्होंने राज्य सरकार की विफलता बताया. हत्या के खिलाफ गुरुवार को कार्यकर्ताओं से बंद को सफल बनाने की अपील की.