Saturday, April 26, 2025

झारखंड में अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि ओलावृष्टि का भी खतरा है.

Share

रांचीः गर्मी से बेहाल झारखंड वासियों के लिए अच्छी खबर है. अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही गर्मी से राहत दिलाएगी. हालांकि, इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ-साथ ओलावृष्टि का खतरा बना रहेगा. कहीं-कहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी होगी.

मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से मौसम में बदलाव आएगा. लिहाजा, 30 अप्रैल तक झारखंड वासियों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. लिहाजा, 27 अप्रैल से पूरे झारखंड के मौसम में बदलाव की संभावना है. सबसे खास बात है कि अगले चार दिनों में पारा में 3 से 5 डिग्री की कमी आने की संभावना है.

अगले चार दिनों तक येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम केंद्र, रांची ने अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. 26 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी और दक्षिण भागों में वज्रपात की संभावना के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 27 और 28 अप्रैल को ओलावृष्टि और तेज हवा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 29 अप्रैल और 30 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट रहेगा.

कई जिलों का पारा 40 के पार

इधर, मौसम में बदलाव की संभावना के बीच पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा गर्मी डाल्टनगंज के लोगों ने झेली है. वहां का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. वहीं जमशेदपुर में 42.9 डिग्री सेल्सियस, चाईबासा में 42.4 डिग्री, बोकारो में 42.1 डिग्री, गोड्डा में 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. इसके अलावा देवघर, गढ़वा, जामताड़ा, पाकुड़ का पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा.

फिलहाल, अगले चार दिनों तक झारखंडवासियों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. साथ ही चेतावनी भी है कि मेघगर्जन के वक्त पेड़ के नीचे नहीं रुकना है. किसानों को भी खेत में काम करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

yellow alert in Jharkhand

Read more

Local News