Saturday, March 29, 2025

झारखंड को कश्मीर बनाना बंद करो’, हजारीबाग में पथराव को लेकर BJP विधायकों का हल्ला बोल

Share

हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान हिंसा के बाद अब बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने विधानसभा परिसर में इसे लेकर जोरदार नारेबाजी की है। बीजेपी विधायकों ने सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए। बीजेपी विधायकों ने तख्ती में कई नारे लिखकर लाए थे। जिसमें लिखा था हिन्दू विरोधी सरकार होश में आओ। झारखंड को कश्मीर बनाना बंद करो।

हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटना के बाद अब सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने इसे लेकर विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया है। बीजेपी विधायकों ने इसे लेकर जमकर नारेबाजी की।

झारखंड को कश्मीर बनाना बंद करो, बीजेपी विधायकों की नारेबाजी 

बीजेपी विधायकों ने तख्ती में कई नारे लिखकर लाए थे। जिसमें लिखा था हिन्दू विरोधी सरकार होश में आओ। झारखंड को कश्मीर बनाना बंद करो। वोट बैंक के लिए एक खास समुदाय का मन बढ़ाना बंद करो। हजारीबाग प्रशासन हाय हाय। हजारीबाग रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने पर रोक को हटाएं।

विधानसभा में वित्त मंत्री बोले- सौतेला व्यवहार हो रहा

इसके बाद विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड के साथ केंद्र सौतेला व्यवहार कर रही है। अनुदान की राशि राज्य को नहीं मिल रही है। मनरेगा मजदूरों का 1200 करोड़ रुपये बकाया है।

भाजपा विधायक आसन के सामने पहुंचे

इधर, हजारीबाग में पत्थरबाजी की घटना को लेकर भाजपा विधायक आसन के सामने पहुंच गए। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सदस्यों को अपनी सीट पर वापस बुलाया।

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आखिर हिंदुओं के पर्व पर ही इस तरह की घटनाएं क्यों होती है? कहीं न कहीं अपराधियों को प्रश्रय दिया जा रहा है। सरकार तकनीक का प्रयोग क्यों नहीं करती।

उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरा लगाए, लाइट, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करे। ताकि पता चले कि कौन पत्थर चला रहा, ऐसे लोग चिह्नित हो सकें। सरकार को इसपर संज्ञान लेने की जरूरत है।

मरांडी ने कहा कि हजारीबाग की घटना में रात में लाइट बंद कर दी गई थी। उन्होंने सवाल किया कि आखिर हिंदुओं के पर्व पर ही इस तरह की घटना क्यों हो रही है? इसे देखने की आवश्यकता है।

मरांडी को राधा कृष्ण किशोर ने दिया जवाब और आश्वासन

बाबूलाल मरांडी के इस सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सदन को आश्वस्त किया कि हजारीबाग की घटना दुखद है। सरकार इस पर गंभीर है। दोषी चिह्नित होंगे, उन पर कार्रवाई होगी।

मंत्री ने सदन को यह भी बताया कि हजारीबाग के डीसी और संबंधित आईजी से जानकारी लेकर सदन की द्वितीय पाली में जवाब देंगे। उन्होंने इसका आश्वासन भी दिया। इसके बाद विपक्ष के विधायक शांत हुए।

केंद्र से पैसे नहीं मिलने का मुद्दा उठा

इसके बाद विधानसभा के प्रश्न काल में सत्ता पक्ष ने केंद्रांश नहीं मिलने के चलते योजनाएं पूरी नहीं होने का मामला उठाया। सत्ता पक्ष की ओर से सदन को बताया गया कि राज्य की 24665 करोड़ की योजनाओं में 50 प्रतिशत केंद्र व 50 प्रतिशत राज्य सरकार को वहन करना है।

Read more

Local News