झारखंड के सरकारी स्कूलों में 11वीं की परीक्षा अभी तक नहीं हुई है लेकिन 12वीं की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। छात्रों में असमंजस है कि बिना 11वीं के परिणाम के 12वीं की पढ़ाई का कितना महत्व होगा। जैक की देरी के कारण छात्रों की समस्या बढ़ी है जिससे बाटम पर प्रभाव पड़ रहा है। परीक्षा 20 मई से शुरू होगी।
रांची। राज्य के सरकारी स्कूलों में अभी 11वीं की परीक्षा नहीं हुई है, लेकिन इन बच्चों की 12वीं की कक्षाएं शुरू हो गई है। अब इनके बीच असमंजस यह है कि आखिर बिना परीक्षा लिखे और उसका रिजल्ट आए 12वीं की पढ़ाई का कितना महत्व होगा।
पिछले वर्ष 11वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की थी, जबकि करीब दो प्रतिशत बच्चे असफल हुए थे। उसके बाद यदि इस बार भी जो बच्चे असफल होंगे, उन्हें फिर से 11वीं की कक्षा में जाना होगा, लेकिन उस वक्त तक उनका करीब तीन माह का सिलेबस पीछे होगा।
इससे इन बच्चों की मनोदशा पर भी असर पड़ेगा। शिक्षकों का कहना है कि जैक ने अभी तक परीक्षा नहीं ली है, उसकी देरी की वजह से इन बच्चों की समस्या बढ़ी है।
एक तो नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो गई हैं और 11वीं की परीक्षा अब 20 मई से शुरू हो रही है, उसके बाद इन बच्चों को फिर से 11वीं की तैयारी कर परीक्षा देनी होगी। ऐसी शिक्षण व्यवस्था किसी दूसरे राज्य में देखने को नहीं मिलती है।
सिर्फ परीक्षा आयोजन में देरी की वजह से शिक्षक स्कूलों में बैठे नहीं रहे इसलिए बिना फाइनल परीक्षा दिए ही बच्चों के नए सत्र की कक्षाएं शुरू कर दी गई है। अगर यह परीक्षा समय पर हो जाती तो शायद ये बच्चे 12वीं में ही अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर सकते थे।
पूरे राज्य से 11वीं की परीक्षा में करीब 3.5 लाख बच्चे हैं, जो 11वीं के परिणाम जाने बिना ही 12वीं की कक्षा शुरू कर चुके हैं।
मार्च में ही आना था रिजल्ट
नियमित सत्र के अनुसार फरवरी में ही 11वीं की परीक्षा हो जानी थी। मार्च में रिजल्ट आ जाना चाहिए था। अप्रैल से 12वीं कक्षाएं शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन 20 से 23 मई तक परीक्षा चलेगी। उसके बाद रिजल्ट आने में भी कम से कम एक महीने का समय लगेगा। उसके बाद जुलाई में बच्चे 12वीं में जाएंगे।
रेगुलर असिस्टेंट की परीक्षा रद की गई
बिना परीक्षा दिए 12वीं कक्षा में प्रोविजन प्रमोट किए गए बच्चों का रेगुलर असिस्टेंट परीक्षा लेने की तैयारी थी। यह परीक्षा पांच और छह मई को ली जानी थी। जिसपर गंभीर सवाल उठे और इस परीक्षा तिथि के पहले ही इसे रद कर दिया गया। अब यह परीक्षा 11वीं का रिजल्ट आने के बाद ली जाएगी।
विभागीय आदेश के बाद 11वीं के बच्चों के लिए 12वीं की कक्षा शुरू की गई है। यह अच्छी बात है कि इन बच्चों को अपनी परीक्षा के इंतजार में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। इसलिए, इनके नए सत्र की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। -विनय कुमार, डीईओ, रांची