Saturday, May 17, 2025

झारखंड के बोकारो में वज्रपात का कहर, चरवाहा और 7 साल की बच्ची की मौत, 4 मवेशियों ने भी तोड़ा दम

Share

झारखंड के बोकारो जिले में शनिवार की दोपहर में वज्रपात ने जमकर कहर बरपाया. बारिश और ओलावृष्टि के दौरान वज्रपात से चरवाहा और सात साल की बच्ची के साथ-साथ चार मवेशियों की मौत हो गयी. फुटपाथ दुकानदारों को भी काफी नुकसान पहुंचा. तेज बारिश में उनकी सब्जियां नाले में बह गयीं.

बोकारो, राकेश वर्मा-बोकारो में शनिवार की दोपहर में अचानक मौसम बदल गया. देखते ही देखते शहर में अंधेरा छा गया. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने लगी. बारिश के बीच थंडरिंग (वज्रपात) की चमक और आवाज ने लोगों को डरा दिया. चरवाहा और एक बच्ची की मौत हो गयी. इसके साथ ही चार मवेशियों ने भी दम तोड़ दिया. ओले पड़ने से छतों को नुकसान हुआ. कई फुटपाथ दुकानों को भी इससे नुकसान उठाना पड़ा, जबकि काफी संख्या में पेड़ की टहनियां गिर गयीं. बिरसा मार्केट के पास सड़क किनारे सब्जी बेचने आये लोगों की सब्जियां नाली में बह गयीं. लगभग डेढ़ घंटे तक यहां जमकर बारिश हुई. इस बीच एहतियातन बिजली काट दी गयी

चरवाहा और चार मवेशियों की मौत


घटियारी पंचायत के मंगलडाढ़ी में थंडरिंग से एक चरवाहा सहित कई मवेशी मर गए. बेलियाटांड़ निवासी चरवाहा शनिचर महतो उर्फ कैला महतो (67 वर्ष) मवेशियों को लेकर चराने मंगलडाढ़ी स्कूल के पीछे आया था. उसी समय बारिश के साथ थंडरिंग होने लगी. थंडरिंग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. चार मवेशियों की भी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के गांवों के लोग पहुंचे और पुलिस-प्रशासन को खबर दी.

पिछरी में वज्रपात से सात वर्षीय बच्ची की मौत


पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत के पिपराटांड़ में शनिवार शाम को वज्रपात से डांडी में नहाने गयी सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. पिपराटांड़ निवासी स्व रामदास मांझी की पुत्री सुसीता कुमारी घर के पीछे खेत में बने डांडी में नहाने गयी थी. इसी दौरान अचानक वज्रपात से बच्ची पास के खेत में गिर गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतक बच्ची के चाचा मनसा मांझी ने आनन-फानन में सुसीता कुमारी को खेत से उठाया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना पाकर पिछरी दक्षिणी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता देवीदास पिपराटांड़ मृतक बच्ची के घर पहुंचे और पेटरवार थाने को सूचना दी. देवीदास ने मृतक के स्वजनों को आपदा प्रबंधन द्वारा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बच्ची का पोस्टमार्टम रविवार को कराया जायेगा. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. मृतक बच्ची की मां सावित्री देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मौके पर ललन मांझी, फागू मुर्मू, सुजीत हेंब्रम, मोतीलाल हेंब्रम, विक्की महतो,आसो मांझी आदि मौजूद थे.

Table of contents

Read more

Local News