Wednesday, January 22, 2025

 झारखंड के बिराजपुर, सागरा और बड़ाजामदा में बनेगा मॉडल कारगो टर्मिनल, इन्हें होगा फायदा

Share

 प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत कोल्हान में कई जगहों पर कारगो टर्मिनल बनेगा. बिराजपुर, सागरा और बड़ाजामदा में मॉडल कारगो टर्मिनल बनाया जाएगा

जमशेदपुर-प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत कोल्हान की कई जगहों पर कारगो टर्मिनल बनेगा. चक्रधरपुर डिवीजन के बिराजपुर के पास रेलवे की पूरी जमीन पर कारगो टर्मिनल बनाया जाएगा. इसके लिए टेंडर फाइनल किया गया है, जिसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. गति शक्ति योजना के तहत दो अलग-अलग टेंडर को फाइनल किया गया है, जिसके लिए करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. इसी तरह सागरा स्टेशन के पास रेलवे की ही जमीन पर गति शक्ति मल्टी मॉडल कारगो टर्मिनल की स्थापना की जाएगी. यह चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत ही आता है, जिस पर करीब 46 करोड़ रुपये की योजना बनायी गयी है. इन दोनों के कार्यों के सुपरवाइजिंग के लिए भी एक एजेंसी बहाल की गयी है.

बड़ाजामदा स्टेशन के एरिया में भी कारगो टर्मिनल


तीसरा गति शक्ति मॉडल कारगो टर्मिनल रेलवे की जमीन के साथ ही निजी साइडिंग टारियन आयरन एंड स्टील कंपनी की जमीन पर बड़ाजामदा के पास बनाया जा रहा है. बड़ाजामदा स्टेशन के एरिया में ही इसकी स्थापना की जाएगी. करीब 21 करोड़ रुपये की यह योजना है. इसके बन जाने से कोल्हान के कारोबारियों को अब दूसरे राज्यों से माल लाने या भेजने में और आसानी होगी. करीब दो साल के अंदर टर्निमल को बनाकर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. यहां कंटेनरों के माध्यम से आयात का काम होगा. गति शक्ति कार्गो टर्मिनल थोक माल की ढुलाई के लिए बनाया गया है. इस टर्मिनलों का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘गति शक्ति’ विजन के तहत किया जा रहा है. गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) एक ऐसा टर्मिनल है जहां माल की ढुलाई के लिए रेलवे से जुड़े निगमों को सुविधा मिलेगी. कोल्हान में किसी भी रेलवे स्टेशन पर ये टर्मिनल अभी तक नहीं बनाया गया है.

टाटानगर समेत अन्य स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर मंडल के चार रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है, जिसका काम शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर टाटानगर में काम होना है, जिसका काम शुरू किया गया है. चक्रधरपुर के चार स्टेशनों सहित खड़गपुर डिवीजन के घाटशिला स्टेशन को भी विकसित करने का काम चल रहा है. इसमें बड़बिल (16 करोड़), मनोहरपुर (27 करोड़), राजखरसावां (30 करोड़) व राजगांगपुर (30 करोड़) स्टेशन शामिल हैं. करीब 13 स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार कर काम शुरू किया गया है. इसके तहत गम्हरिया, सीनी, चाईबासा, मनोहरपुर, राजखरसावां स्टेशन शामिल है. ओडिशा के विमलगढ़, बादामपहाड़, राजगांगपुर, पानपोस, बड़ाजामदा, जरोली व डांगवापोशी स्टेशन का भी विकास हो रहा है.

बनेगा कारगो टर्मिनल, स्टेशनों के कायाकल्प का काम चल रहा: एरिया मैनेजर


टाटानगर स्टेशन के एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल ने बताया कि गति शक्ति योजना के तहत बिराजपुर में साइट सेलेक्शन का काम हो गया है. टर्मिनल बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा. स्टेशनों के कायाकल्प का भी काम चल रहा है. इसके लिए तय समय पर काम को पूरा किया जाना है. टाटानगर स्टेशन का भी विकास का काम मार्च से पूरे तौर पर शुरू कर दिया जाएगा.

Read more

Local News