देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में एग्रीकल्चर के छात्र की सिर पर लगी थी गोली, पुलिस ने उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
देहरादून: झारखंड के छात्र की गोली लगने से घायल होने के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है. पुलिस की मानें तो आरोपी दोस्त पिस्टल से खेल रहा था. तभी गलती से पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. जिसमें छात्र लहूलुहान हो गया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी दोस्त को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
16 अप्रैल को झारखंड के छात्र को लगी थी गोली: गौर हो कि बीती 16 अप्रैल को देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलू पानी-कोटरा-संतूर रोड स्थित एक निजी पीजी में छात्र शशि शेखर के सिर पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी थी. शशि शेखर झारखंड के रामगढ़ का रहने वाला है, जो एक प्राइवेट कॉलेज का बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र है.
वहीं, पीजी में छात्र के सिर पर गोली लगने की खबर से हड़कंप मच गया था. इसी बीच गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद घायल छात्र को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही पुलिस ने घायल छात्र और उसके दोस्तों से पूछताछ की. वहीं, प्रेमनगर थाने पर मिली तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा भी दर्ज किया.
घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई करते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण कराया. प्रारंभिक जांच में घटना के समय घायल छात्र के साथ उसके कमरे में शशि रंजन नाम के दोस्त की मौजूदगी का पता चला. जानकारी जुटाई तो पता चला कि शशि रंजन भी उसी कॉलेज में ही बीएसी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र है.
पूछताछ में शशि रंजन ने बताया कि घटना के दिन वो शशि शेखर के साथ कमरे में बैठा था. इसी दौरान शशि शेखर बेड के सिरहाने से एक पिस्टल निकालकर उसे दिखाने लगा. यह पिस्टल उसके पास लंबे समय से था. इसी बीच पिस्टल से छेड़खानी के दौरान शशि रंजन के हाथ से गलती से पिस्टल का ट्रिगर दब गया. जिससे गोली सीधे शशि शेखर के सिर में बायीं तरफ जा लगी. – मोहन सिंह, थाना प्रेमनगर प्रभारी
शशि शेखर के सिर से खून की तेज धार निकलने लगी और वो वहीं बिस्तर पर तड़पने लगा. जिससे शशि रंजन घबरा गया और हड़बड़ाहट में उसने पिस्टल, मैगजीन और खोखा उठाया. फिर जहां से शशि शेखर ने निकाली थी, वहीं वापस डाल दिया. उसके बाद वहां से बाहर आ गया. इसके बाद अन्य दोस्तों की मदद से शशि शेखर को लेकर अस्पताल लाया गया. – मोहन सिंह, थाना प्रेमनगर प्रभारी
प्रेमनगर थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि घटना में आरोपी शशि रंजन की संलिप्तता सामने आने और आरोपी का घटना के लिए आशय ना पाए जाने पर मुकदमे में धारा 109 बीएनएस को धारा 110 बीएनएस में तरमीम किया गया. जिसके बाद आरोपी शशि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया.