गिरिडीह जिले में शनिवार को दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि एक मजदूर घायल हो गया. जर्जर भवन की छत गिर जाने से ये हादसा हुआ है.
झारखंड के गिरिडीह जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है. जर्जर भवन की छत से दबकर दो मजदूरों की मौत हो गयी है, जबकि एक मजदूर घायल हो गया है. सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की मदद से एक मजदूर को बाहर निकाला जा सका. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से दोनों मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया.
स्कूल का जर्जर भवन तोड़ रहे थे मजदूर
ये हादसा गिरिडीह जिले के बेगाबाद में हुआ है. मजदूर एक स्कूल का जर्जर भवन तोड़ रहे थे. इसी क्रम में जर्जर छत अचानक गिर गयी. इससे दो मजदूर छत के नीचे दब गए. इससे उनकी मौत हो गयी, जबकि एक मजदूर घायल हो गया.
दो घंटे तक मलबे में दबे रहे मजदूर
मध्य विद्यालय दुधीटांड़ के जर्जर भवन की छत को तोड़कर छड़ निकालने के दौरान शनिवार की शाम हुए हादसे में तीन मजदूर दब गए. इससे दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक मजदूर को स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, लेकिन छत की जर्जर स्थिति को देखते हुए कोई भी दबे मजदूरों को बचाने के लिए आगे नहीं आ पाया. इस कारण दो घंटे तक मलबे से दबे मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका था.
जेसीबी ने निकाला गया मजदूरों का शव
बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दबे दोनों मजदूरों के शवों को बाहर निकालने में जुट गयी. जेसीबी के सहारे दबे मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी आसादुल (35 वर्ष) और हसीबुल (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूर मनीजुल के एक पैर में गंभीर चोट आयी है.