Sunday, March 23, 2025

झारखंड के कानून व्यवस्था पर विधायक सीपी सिंह ने सवाल उठाए थे. उनके जवाब में डीजीपी ने कहा कि पुलिस ठीक काम कर रही है.

Share

रांची: झारखंड में विधि व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोलने में जुटी है. राजधानी रांची के डोरंडा में बीती रात फायरिंग के बाद एक बार फिर विपक्ष को सवाल खड़ा करने का मौका मिल गया है.

विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचे बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस सरकार के इशारे पर नाचने को विवश है. उन्होंने राज्य की विधि व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर इस तरह की स्थिति रहती तो कांग्रेस के शासन में अभी तक राष्ट्रपति शासन लग जाती. इसके कई उदाहरण रहे हैं, मगर केंद्र में मोदी जी की सरकार है वह राज्यों को विधि व्यवस्था को लेकर स्वायत्तता दिए हुए हैं. इस वजह से यह चीज नहीं हो रही है. उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस ठीक से काम नहीं कर रही है. ठीक उसी तरह जिस तरह से सर्वशक्तिमान होते हुए भी किसी को शस्त्र से दूर कर दिया जाए

पुलिस कर रही है अपना काम-डीजीपी

पुलिस की भूमिका पर लगातार उठ रहे सवाल के बीच राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. हजारीबाग की घटना हो या रांची में फायरिंग की घटना, अपराधी पकड़े जा रहे हैं. डोरंडा फायरिंग की घटना पर बोलते हुए डीजीपी ने कहा कि सभी आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं और घायलों का इलाज चल रहा है. सभी आरोपी जल्द पकड़े जायेंगे. उन्होंने पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल को खारिज करते हुए कहा कि हजारीबाग में हुई घटना के सभी आरोपी के पास हथियार बरामद किए गए हैं. वहीं रांची में हुई फायरिंग की घटना में भी शामिल आरोपी पकड़े जा चुके हैं ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाना उचित नहीं है.

law and order in Jharkhand

Read more

Local News