रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन की बैठक में टेंपो चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया गया। यातायात प्रभारी गजेंद्र पांडे और अरुण कुमार सिन्हा की उपस्थिति में हुई इस बैठक में यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया गया। चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और दाहिनी ओर रॉड लगाने का निर्देश दिया गया ताकि यात्रियों को सुरक्षित रखा जा सके।
रामगढ़। शनिवार को रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन की संयुक्त बैठक गोला रोड स्थित यूनियन कार्यालय में शनिवार को आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी गजेंद्र पांडे और अरुण कुमार सिन्हा मौजूद थे। बैठक में रामगढ़ में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में वाहन चालकों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी टेंपो चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन में दाहिनी ओर रॉड लगाकर लाक कर देंगे, ताकि दाहिनी और से कोई पैसेंजर न उतरे।
इसके अलावा सभी चालकों के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा। ताकि रामगढ़ में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे और जुर्माना किसी पर न लगे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा और संचालन बलजीत सिंह बेदी ने किया।
बैठक में पुलिस विभाग के मुन्ना सिंह, शंकर प्रसाद, समेत मोहम्मद सलीम, राजू पासवान, धर्मेंद्र कुमार, बारिक खान, मंटू खान, अब्दुल रशीद, प्रदीप मुंडा, शंकर रजक, मोहम्मद करीम, मोहम्मद सलीम, निर्मल करमाली, अशोक बडेरा, अनिल नायक, सहित ओरमांझी लाइन, रांची लाइन, भुरकुंडा, पतरातू, घाटो, कूज्जू, बरकाकाना, सारूबेड़ा आदि लाइन के कई यूनियन प्रतिनिधि और वाहन चालक आदि मौजूद थे।