झारखंड के रामगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कुछ ही घंटे में तेज हवाएं चलने, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि एवं वज्रपात की आशंका जतायी है.
रांची-मौसम विभाग ने झारखंड के रामगढ़ जिले के लिए चेतावनी जारी की है. रेड अलर्ट जारी करते हुए पूर्वानुमान में बताया गया है कि कुछ ही घंटे में तेज हवाएं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) चलेंगी. गरज के साथ बारिश हो सकती है. ओलावृष्टि भी हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है. ऐसे मौसम में सुरक्षित स्थानों पर ही रुकने का आग्रह किया गया है. भूल कर भी बारिश और वज्रपात के दौरान पेड़ के नीचे नहीं ठहरें. बिजली के खंभों से दूर रहें. लोहरदगा जिले में बारिश के दौरान जमकर ओलावृष्टि हुई.

इन पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट
बोकारो, गिरिडीह, गुमला, लोहरदगा और रांची जिले के कुछ भागों में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. खराब मौसम रहने पर सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गयी है.

हजारीबाग के लिए भी चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने तात्कालीक मौसम चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार अगले दो से तीन घंटे में हजारीबाग जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रांची में भी बारिश से राहत
लोहरदगा में बिछी बर्फ की चादर
लोहरदगा शहरी क्षेत्र में शनिवार की शाम बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शहर की सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गयी. लोगों ने बताया कि ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा गया था.
रांची में भी दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई. इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई. शनिवार की दोपहर में काफी तेज धूप थी. दोपहर के बाद मौसम अचानक बदल गया और बारिश होने लगी. तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली.लोहरदगा में बिछी बर्फ की चादर