गर्मी और उमस के बीच झारखंड में मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड के नौ जिलों में तीन घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. 18 मई को भी मौसम कूल-कूल रहेगा. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
रांची-चिलचिलाती धूप और उमस के बीच शनिवार की दोपहर में झारखंड में मौसम ने करवट ली है. आसमान में बादल छा गए हैं. कुछ ही घंटे में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
झारखंड की राजधानी रांची समेत नौ जिलों में तीन घंटे के अंदर आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने झारखंड के जिन आठ जिलों के लिए चेतावनी जारी की है, उनमें चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, रांची और देवघर शामिल हैं.

18 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष भागों में शनिवार को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. 23 मई तक झारखंड में बारिश के आसार हैं. इससे लोगों को गर्मी से सुकून मिलेगा. 18 मई को भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और वज्रपात का अनुमान है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वैसे मौसम विभाग ने 21 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.