झारखंड के 7 जिलों में अगले 2 घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि धनबाद, दुमका, जामताड़ा, लोहरदगा, पाकुड़, गुमला और लातेहार जिले में कुछ ही घंटे में मौसम का मिजाज बदल जाएगा और बारिश की संभावना है.
रांची-झारखंड के सात जिलों में कुछ ही घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गयी है, उनमें झारखंड के पाकुड़, गुमला, लातेहार, धनबाद, दुमका, जामताड़ा और लोहरदगा जिला शामिल है.

हफ्तेभर बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो छह मई तक झारखंड में बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 30-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम के मिजाज को देखते हुए आईएमडी ने चार मई तक के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.
गुरुवार के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
1 मई यानी मजदूर दिवस (labor day 2025) पर झारखंड में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को भी बारिश की संभावना है. राज्य के मध्य एवं दक्षिण भागों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.