मौसम विभाग ने झारखंड के देवघर और गिरिडीह जिले के लिए रेड अलर्ट और बोकारो एवं धनबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन चारों जिलों में तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदल जाएगा. आंधी के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है.
रांची-झारखंड के देवघर और गिरिडीह में तीन घंटे के अंदर आंधी के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इन दो जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बोकारो और धनबाद जिले के लिए मौसम आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
देवघर और गिरिडीह के लिए रेड अलर्ट
झारखंड के देवघर और गिरिडीह के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि इन दो जिलों में तीन घंटे के अंदर मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है.

बोकारो और धनबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के बोकारो और धनबाद जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन दो जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदल जाएगा. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.