Sunday, February 23, 2025

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को टास्क दिया है.

Share

रांची: बजट सत्र को लेकर रविवार को रांची में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में मुख्य अतिथि झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के. राजू ने अपने विधायकों और मंत्रियों को पार्टी संगठन के सशक्तिकरण के लिए अगले एक साल का टास्क दिया है. कांग्रेस के 12 विधायकों के जिम्मे दो-दो जिलों में संगठन को मजबूत बनाने के दायित्व के साथ-साथ वहां के जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं संग हर महीने की एक निश्चित तिथि को बैठक करने, वहां की समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने के निर्देश प्रदेश प्रभारी के. राजू ने दिए हैं.

कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों को मिला यह दायित्व

वहीं प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस कोटे से हेमंत सरकार में शामिल चार मंत्रियों को भी पांच प्रमंडलों की जिम्मेवारी सौंपी है .कांग्रेस कोटे के मंत्री महीने-दो महीने में प्रमंडल में जाकर, उस प्रमंडल के अंतर्गत आनेवाले सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और जनसमस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे. प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कहा कि सभी विधायकों और मंत्रियों को दिए टास्क का एक साल का कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा.

और क्या कहा के. राजू ने

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद के. राजू ने मीडिया से बातचीत में बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 12 विधायकों को दो-दो जिलों का जिम्मा दिया गया है. जिन विधायकों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई है उन्हें हर महीने जिला में जाकर जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व निर्धारित बैठक उपस्थित रहना है. बैठक में जिले से संबंधित मुद्दों, संगठन के संबंध में आम लोगों के मुद्दे पर वह चर्चा करेंगे. जिले के किन मुद्दों को सरकार के स्तर तक ले जाना है उन मुद्दों का पता करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों के बीच पांचों प्रमंडल का बंटवारा कर उन्हें जिम्मेवारी दी जाएगी. के. राजू ने कहा कि कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री अपने-अपने निर्धारित प्रमंडल में जाकर वहां के जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के मुद्दों को सुनेंगे, ताकि उन्हें सरकार तक पहुंचाया जा सके.

हर महीने होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कहा कि विधायकों की बैठक प्रत्येक महीने विधायक दल नेता की उपस्थिति में होगी. विधायक दल नेता अगले वर्ष 1 वर्ष का कैलेंडर तैयार करेंगे कि किस महीने में किस विधायक के निर्वाचन क्षेत्र में बैठक होगी. बैठक के बाद सभी विधायक संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन करेंगे और बैठक में जो मुद्दे चर्चा में आएंगे उस पर बात करेंगे.

झारखंड में जातीय जनगणना कराने की होगी कोशिश

के. राजू ने कहा कि हमारी कोशिश है कि झारखंड में भी जातीय जनगणना हो, ताकि सभी समुदायों को पता चले कि उनकी आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक स्थिति क्या है. तेलंगाना में हमने अभी जातीय जनगणना किया जिससे काफी सूचनाएं मिली. सूचनाओं और डाटा के आधार पर वहां नीतियां बनाई गई. जातीय जनगणना के बारे में सरकार के पास अपनी बातों को हम रखेंगे

Read more

Local News