Wednesday, March 12, 2025

झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया ने विधानसभा में तोरपा वासियों के लिए पानी की उपलब्धता बढ़ाने की मांग की

Share

खूंटी: बीजेपी के कोचे मुंडा को तोरपा से हराकर बड़े अंतरों से जीत हासिल करने वाले झामुमो के विधायक सुदीप गुड़िया अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को योजनाओं से जोड़ने और समस्याओं का समाधान के लगातार प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान सुदीप गुड़िया ने हाल ही सड़कों के निर्माण पर सवाल उठाए थे. उसके बाद खूंटी सिमडेगा पथ के निर्माण में गुणवत्ता आई. विधायक ने सोमवार को विधानसभा में तोरपा वासियों के लिए पानी की उपलब्धता बढ़ाने की मांग की.

विधायक ने पेयजलापूर्ति का उठाया मुद्दा

विधानसभा में शून्यकाल के दौरान सुदीप गुड़िया ने तोरपा प्रखंड में पेयजलापूर्ति संकट का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि कारो नदी से तोरपा पंचायत (पूर्वी और पश्चिमी) अम्मा पंचायत, मरचा पंचायत, उड़ीकेल पंचायत और दियांकेल पंचायत के 3 हजार से ज्यादा घरों में जलापूर्ति होती है. नदी पर 2 इंटेक वेल बने हैं. तीसरा इंटेक वेल भी बनाया जा रहा है. गर्मी में नदी का जलस्तर नीचे चला जाता है. इससे जलापूर्ति प्रभावित होती है.

पानी स्टोर करने के लिए छलका डैम बनाने की मांग

विधायक सुदीप गुड़िया ने सदन में मांग रखी कि नदी में पानी स्टोर करने के लिए छलका डैम बनाया जाए, ताकि लोगों को निर्बाध जलापूर्ति मिल सके. मालूम हो कि कारो नदी में छलका डैम बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से लंबित है. ग्रामीणों के द्वारा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से इस बाबत मांग भी की गई है लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई.

कारो नदी से अवैध बालू तस्करी गहरी चिंता का विषय: सुदीप गुड़िया

गौरतलब है कि कारो नदी से तोरपा पंचायत (पूर्वी और पश्चिमी) अम्मा पंचायत, मरचा पंचायत, उड़ीकेल पंचायत और दियांकेल पंचायत में बहने वाली नदियों से बालू माफिया अवैध तरीके से रेत का दोहन करते हैं. रोजना इस नदी से हजारों सीएफटी अवैध बालू उत्खनन कर तस्करी की जा रही है. समय रहते इस नदी पर अवैध बालू का उत्खनन बंद नहीं हुआ तो जल्द ही नदी का अस्तित्व पूरी तरह खत्म हो जाएगा. पूर्व में कारो नदी में करोड़ो की लागत से बने जलमीनार पानी के अभाव में बंद है.

Read more

Local News