मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की थाना क्षेत्र के यादव मार्केट स्थित सुहागन ज्वेलर्स से हुए ज्वेलरी लूटकांड में पुलिस ने मां बेटा को गिरफ्तार किया है. डीएसपी पश्चिमी टू अनिमेश चंद्र ज्ञानी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है.
मुजफ्फरपुर के सुहागन ज्वेलर्स में हुई लूटकांड में कार्रवाई हुई है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान समस्तीपुर जिला के महोदी नगर थाना के भदइया गांव निवासी बॉबी कुमार और उसकी मां पिंकी देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने पिंकी देवी के मायका में गोबर के ढेर के नीचे छिपाकर रखे गए सोना और चांदी की ज्वेलरी को भी बरामद किया है. घटना में शामिल पांच अन्य अपराधी और लाइनर गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गया है. वहीं, लूट की अन्य ज्वेलरी व नकदी की बरामदगी पुलिस के लिए छापेमारी कर रही है.
एसएसपी ने किया मामले का खुलासा
एसएसपी सुशील कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो बाइक सवार छह अपराधियों के द्वारा ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना के खुलासे के लिए ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में डीएसपी पश्चिमी टू अनिमेश चंद्र ज्ञानी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस टीम जांच कर रही थी.
समस्तीपुर में चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया बॉबी कुमार
इस बीच समस्तीपुर जिला के हलई थानेदार ने सूचना दिया कि बॉबी कुमार को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है. यह बाइक उसने मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र से चोरी की है. टीम समस्तीपुर पहुंच कर बॉबी कुमार से कड़ाई से पूछताछ किया इसके बाद बॉबी कुमार के स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही के आधार पर तुर्की थाना के सुहागन ज्वेलर्स से लूटे गए सोना व चांदी के आभूषण को बॉबी के ननिहाल समस्तीपुर जिला के खजुरिया गांव में गोबर के ढेर के नीचे से बरामद किया गया है. इसके अलावा घटना में प्रयुक्त दो बाइक व गमछा को भी अपराधी यहां से जब्त किया गया है.