थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ के समीप स्थित न्यू शंकर जवेलरी की दुकान से बुधवार की देर रात लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली गयी.
चकाई . थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ के समीप स्थित न्यू शंकर जवेलरी की दुकान से बुधवार की देर रात लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली गयी. पीड़ित दुकानदार राजीव कुमार स्वर्णकार ने बताया कि 10 लाख रुपये के आभूषण की चोरी हुई है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखे चार किलो चांदी का जेवरात, 75 ग्राम सोने का जेवरात, 10 हजार नकद सहित 10 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान में लगे ग्रिल एवं शटर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया एवं सोने-चांदी के आभूषण समेटकर फरार हो गये. गुरुवार की सुबह दुकानदार को किसी ने फोन से घटना की सूचना दी तब दुकानदार को घटना की जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलने के बाद दुकानदार दुकान पहुंचे तो भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गये. दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ था और सोने चांदी के समान व नकदी गायब थे. पीड़ित दुकानदार ने तुरंत इसकी लिखित सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही चोर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
