Wednesday, March 19, 2025

जैक मैट्रिक पेपर लीक मामला: कसता जा रहा कोडरमा पुलिस का शिकंजा, कइयों से होगी पूछताछ

Share

जैक मैट्रिक पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस लगातार जांच कर रही है. अभी इस मामले में कइयों से पूछताछ बाकी है.

गिरिडीह: मैट्रिक प्रश्न पत्र की चोरी फिर लीक के मामले में कोडरमा पुलिस का जांच अभी भी जारी है. अभी भी इस मामले में गिरिडीह शहरी आजीविका केंद्र स्थित स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र को सीरियल नंबर से रखने वाले शिक्षकों से पूछताछ बाकी है.

25 फरवरी को मामला का पटाक्षेप करते हुए मुख्य आरोपी समेत छह को गिरफ्तार करने वाले कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और उनकी टीम ने अभी तक इस मामले में तिसरी बीडीओ मनीष, तिसरी अग्रवाल प्लस टू उच्च विद्यालय के केन्द्राधीक्षक रहे घनश्याम गोस्वामी, स्ट्रांग रूम के प्रभारी राहुल चंद्रा, स्ट्रांग रूम में तैनात पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ डीईओ और जिला कोषागार पदाधिकारी से पूछताछ की है. अब मामले में शिक्षकों से पूछताछ बाकी है.

मजदूरों को नहीं किया गया चेक

अभी तक पुलिसिया अनुसंधान में एक बात साफ हो चुकी है कि प्रश्न पत्र को मालवाहक से स्ट्रांग रूम के अंदर रखने में घोर लापरवाही बरती गई. जिन मजदूरों को प्रश्न पत्र को मालवाहक से उतारने से लेकर स्ट्रांग रूम तक ले जाने का जिम्मा मिला था, उनकी चेकिंग ही नहीं गई. मजदूर जब प्रश्न उतारने के लिए पहली बार पहुंचे उस वक्त भी उन्हें चेक नहीं किया गया. वहीं, जब सभी प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम के अंदर रख दिए गए और मजदूर जाने लगे उस वक्त भी मजदूरों की चेकिंग नहीं की गई.

इस तरह की अन्य चूक भी एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को मिली है. ऐसे में सवालों के घेरे में स्ट्रांग रूम के प्रभारी, सुरक्षा कर्मियों, सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ कोषागार पदाधिकारी भी हैं. कहा जा रहा है जल्द ही कोडरमा पुलिस एक बार फिर से गिरिडीह पहुंचेगी और कइयों से पूछताछ करेगी.

‘मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र चोरी कर वायरल करने के मामले में अभी तक दस लोगों को जेल भेजा गया है. अभी इस मामले में अनुसंधान जारी है. कइयों से अभी आगे भी पूछताछ होगी. लापरवाही किसकी थी इसकी भी पड़ताल चल रही है.’ अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ, कोडरमा

क्या है पूरा मामला

यहां बता दें कि जैक द्वारा ली जा रही मैट्रिक की परीक्षा के दो विषय हिंदी और अंग्रेजी का प्रश्न पत्र पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. फिर जब दोनों विषय की परीक्षा हुई तो यह साफ हो गया कि वायरल प्रश्न पत्र और परीक्षा में मिले प्रश्न हूबहू हैं. ऐसे में जैक ने दोनों परीक्षा को रद्द कर दिया और गिरिडीह तथा कोडरमा डीसी को एसआईटी बनाते हुए मामले की जांच शुरू करने का निर्देश दिया. जिसके बाद दोनों जिला में एसआईटी का गठन किया गया.

कोडरमा एसआईटी में शामिल एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और डीएसपी रतिभान सिंह ने हरेक बिंदु पर जांच आरंभ की. पहले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ हुई तो अनिल सिंह की टीम ने गिरिडीह ने दबिश बनाना शुरू कर दिया अंततः गिरिडीह से ही मामले का पटाक्षेप हो गया. यहां से छह लोगों को पकड़ा गया जिसके बाद यह साफ हुआ कि प्रश्न पत्र की चोरी गिरिडीह शहरी इलाके में अवस्थित स्ट्रांग रूम में मालवाहक से पेपर रखने दौरान की गई. इस प्रकरण के बाद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की कलई ही खुल गई. अभी तक इस मामले में कोडरमा पुलिस ने दस लोगों को जेल भेजा है.

Read more

Local News