- रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने नौवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थी जैक की वेबसाइट https://jacresults.com पर लॉग इन करके अपना रिजल्ट जान सकते हैं.
जैक द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार इस बार 477237 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन इस परीक्षा के लिए हुआ था. 471428 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया, जिसमें से 465277 विद्यार्थी पास हुए हैं, यानी 98.695 प्रतिशत विद्यार्थी इस परीक्षा में इस साल सफल हुए हैं. जो पिछले साल की तुलना में अधिक है.
पिछले साल 98.40% विद्यार्थी नौवीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुए थे. आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो इस परीक्षा में लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा सफल हुई हैं. इस साल नौवीं बोर्ड की परीक्षा में 223283 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 22150 सफल हुए हैं. वहीं 248145 छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुई थीं जिसमें से 245127 पास हुई हैं. नौवीं बोर्ड की परीक्षा में 6056 विद्यार्थी असफल हुए हैंं.
रांची जिले के 99.063% विद्यार्थी सफल
इस साल जैक के द्वारा 9वीं की बोर्ड परीक्षा 11 और 12 मार्च को आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं में छात्रों को 5 अनिवार्य विषयों – भाषा-1, भाषा-2, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में उत्तीर्ण होना था. परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे गए थे और आंतरिक मूल्यांकन भी शामिल था.
जैक अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा ने रिजल्ट जारी करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है. जैक द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस बार रांची जिले का रिजल्ट काफी बेहतर हुआ है. पिछले साल 98.639% बच्चे इस परीक्षा में सफल हुए थे. इस बार जारी रिजल्ट में 99.063 % विद्यार्थी सफल हुए हैं.
इस परीक्षा में इस बार रांची जिले में 36642 छात्र छात्राएं शामिल हुई थीं, जिसमें से 36299 सफल घोषित की गई है. बात हजारीबाग की करें तो इस जिले में 99.376 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. वहीं गिरिडीह की बात करें तो यहां 99.196 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं.