Wednesday, May 21, 2025

जेपीएससी 11वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा पिछले साल 22 से 24 जून के बीच आयोजित की गई थी.

Share

रांची: जेपीएससी सिविल सेवा 11वीं मेन्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा परिणाम लंबे समय से प्रतीक्षित था और इसे लेकर अभ्यर्थियों द्वारा लगातार आंदोलन चलाया जा रहा था. हालांकि अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. मेन्स परीक्षा में 864 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

JPSC MAINS EXAM 2024

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रांची के 14 परीक्षा केंद्रों पर 22 से 24 जून तक सिविल सेवा मेन्स परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा कुल 342 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा परिणाम में लगातार देरी हो रही थी, जिसके कारण जेपीएससी कार्यालय के बाहर परीक्षार्थियों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया. जेपीएससी द्वारा आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-01/2024) संपन्न हुई थी.

JPSC MAINS EXAM 2024

लंबे इंतजार के बाद परिक्षा परिणाम हुआ जारी

11वीं से 13वीं सिविल सेवा का मुख्य परीक्षा पिछले साल 22 से 24 जून के बीच हुआ था. 342 पदों पर होने वाले नियुक्ति के लिए, जेपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 22 अप्रैल 2024 को जारी किया था, जिसमें 7011 अभ्यर्थी सफल हुए थे. पीटी रिजल्ट के साथ मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तिथि भी घोषित कर दी गई थी. इन सबके बीच मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी तैयार हो चुका था लेकिन आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होते ही इस पर ग्रहण लग गया और एक लंबे इंतजार के बाद परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें 864 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

JPSC MAINS EXAM 2024

आंदोलन के दौरान विधायक जयराम महतो और JLKM के सक्रिय नेता देवेंद्र नाथ महतो की कोशिश के बाद छात्रों का विरोध समाप्त किया गया था. उस दौरान अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद जेपीएससी ने राज्यपाल से कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी और अंततः आयोग ने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

Read more

Local News