Tuesday, May 13, 2025

जेपीएससी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के परिणाम की घोषणा की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है.

Share

रांचीः जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा. जेपीएससी गेट पर राज्यभर से जुटे छात्रों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की और सरकार के उदासीन रवैये पर जमकर भरास निकाली.

सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने के विरोध में मंगलवार को राज्य भर से आए छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों के आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि परीक्षा लिए जाने के 11 महीने गुजर जाने के बाद भी अभी तक परिणाम प्रकाशित नहीं किए गए हैं.

जेपीएससी एक ऐसी संस्था बन गई है, जहां अध्यक्ष की नियुक्ति से लेकर परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने के लिए छात्रों को आंदोलन करना पड़ता है. ऐसे में राज्य सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, इससे छात्र आक्रोशित हैं और रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

11 महीने बीतने के बाद भी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट नहीं

जेपीएससी ने 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम 11 महीने बीतने के बाद भी जारी नहीं कर सकी है. 342 पदों के लिए जारी इस विज्ञापन के तहत प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 22 अप्रैल 2024 को आयोग द्वारा जारी किया गया था, जिसमें 7011 अभ्यर्थी सफल हुए थे. आयोग ने प्रारंभ में जल्दबाजी दिखाई और पीटी रिजल्ट के साथ ही मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तिथि भी घोषित कर दी थी.

मगर आयोग की इस जल्दबाजी पर ना जाने किसकी नजर लग गई और यह लंबित होता चला गया. प्रारंभ में रिजल्ट लंबित होने की मुख्य वजह आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होना बताया गया.

तत्कालीन अध्यक्ष नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल खत्म होने के बाद कई महीनों तक अध्यक्ष के मनोनयन का इंतजार होता रहा. तत्पश्चात जेपीएससी को नये अध्यक्ष के रुप में एल खियांग्ते मिले. छात्रों को उम्मीद जगी की नए अध्यक्ष के आने के साथ ही मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा, मगर ऐसा नहीं हो सका जिसके कारण छात्र आंदोलनरत हैं.

Read more

Local News