राजीव सिंह ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने खुदकुशी का जिम्मेदार अपनी पत्नी, चचरे भाई समेत कई लोगों को बताया था.
धनबाद के राजीव सिंह सुसाइड मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें राजीव सिंह ने आत्महत्या की वजह बताई है. वीडियो फुटेज में उन्होंने खुदकुशी का जिम्मेवार अपनी पत्नी, चचेरा भाई ससुर और पत्नी के भाई को बताया है. इस वीडियो में वे इन सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में वे कहते हैं कि उक्त सभी को उन्होंने अपना समझा था लेकिन उन्होंने उन्हें दगा दे दिया. जिंदगी के हर मोड़ पर उन्हें प्रताड़ित किया. वीडियो फुटेज के अलावे राजीव सिंह ने खुदखुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. सभी कारणों को मेल के माध्यम से जानकारी दी थी.
पुलिस ने बरामद सभी चीजों की जांच के लिए भेजा है एफएसएल को
राजीव सिंह आत्महत्या मामले में पुलिस ने बरामद सभी चीजों की जांच के लिए एफएसएल को भेज दी है. बता दें कि पिछले दिनों मृतक के भाई संजीव कुमार सिंह ने मृतक की पत्नी, चचेरे भाई समेत परिवार के पांच लोगों के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने सुसाइड के लिए इन सभी को जिम्मेदार बताया.
मृतक के भाई पहले ही दर्ज करा चुके हैं प्राथमिकी
मृतक के भाई संजीव सिंह पहले ही बता चुके हैं कि उनके भाई राजीव सिंह काफी तनाव में थे. परिवार के लोगों को एक साथ करने का उन्होंने भरसक प्रयास किया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. उनका जीवन अंधकार में था. वे हताश हो चुके थे. जिसके बाद उन्हें यह बड़ा कदम उठाना पड़ा. पहले भी मृतक के भाई ने उनकी पत्नी और चचेरे भाई के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसकी जांच जारी है.
क्या कहा डीएसपी नौशाद आलम ने
डीएसपी नौशाद आलम ने इस संबंध में बताया कि राजीव सिंह ने खुदखुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था. जिसमें पत्नी, चचेरे भाई समेत परिवार के ही पांच लोगों को सुसाइड करने के लिए जिम्मेवार ठहराया है. पूर्व में भी पत्नी और चचेरे भाई के विरुद्ध थाना में राजीव सिंह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी जो अभी अनुसंधान में है. बरामद सुसाइड नोट राजीव सिंह की है या नहीं इसकी जांच के लिए सुसाइड नोट को एफएसएल में भेजा जा रहा है. परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. राजीव सिंह का शव सोमवार को बरटांड स्थित सीपी सिंह इंक्लेव में फंदे से झूलता मिला.