Sunday, May 4, 2025

जिले के सात केंद्रों पर नीट की परीक्षा आज

Share

Dhanbad News : मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात, परीक्षा केंद्रों के बाहर निषेधाज्ञा लागू

Dhanbad News : चार मई(रविवार) को जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) आयोजित की जायेगी. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी सात परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस केंद्र में ब्रिफिंग की गयी. इस दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी मुख्यालय धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी अर्चना खलको ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा :

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा व समुचित विद्युत व्यवस्था की गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर डीएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय पुरुष व महिला सभी परीक्षार्थियों की सघन जांच की जायेगी. कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित करने व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में परीक्षा अवधि तक धारा – 163 बीएनएसएस. के तहत निषेधाज्ञा जारी की है. इस दौरान निषेधित क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ लगाना, अवैध रूप से भ्रमण करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधि एवं वस्तु का उपयोग आदि को प्रतिबंधित किया गया है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनसार, केंद्रीय विद्यालय-1, आइआइटी आइएसएम), बीआइटी सिंदरी तथा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में सामान्य अभ्यर्थियों के लिए अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अपराह्न छह बजे तक (विस्तारित समय) परीक्षा आयोजित की जायेगी.

Table of contents

Read more

Local News