Wednesday, May 14, 2025

जिला पुलिस की कार्रवाई में दो दिनों में 38 आरोपित गिरफ्तार

Share

जिला पुलिस की कार्रवाई में दो दिनों में 38 आरोपित गिरफ्तार

हत्या के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार – मध् निषेध के मामले में 20 लोगों को किया गया गिरफ्तार कटिहार एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस ने दो दिनों के अंतराल में कुल 38 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. 182 अजमानतीय वारंट एवं 25 कुर्की का निष्पादन किया. न्यायालय से प्राप्त आदेश के अनुसार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष ने संपूर्ण जिले में एक विशेष अभियान चलाया. वारंट, कुर्की, इश्तिहार के निष्पादन एवं विभिन्न शीर्षों में गिरफ्तारी को लेकर चलाये गये अभियान में हत्या के मामले में एक, दहेज उत्पीड़न में हत्या दो, दुष्कर्म एक, हत्या के प्रयास के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. जबकि मध् निषेध के मामले में 20 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. विविध मामलों में 13 कुल 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. अजमानतीय वारंट के मामले में 182 लोग, 25 फरार अभियुक्त के घर इश्तिहार चिपकाया है. तीन फरार अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती का तामिल किया गया है. वारंट के मामले में 13 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा तथा 96 अभियुक्त को रिकॉल पर मुक्त किया. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना में एनबीडब्ल्यू में 51, इश्तिहार दो, कुर्की एक किया. सहायक थाना में एनबीडब्ल्यू में 18 लोग, छह फरार आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाए, मुफस्सिल थाना में एनबीडब्ल्यू में 10 मामलों का निष्पादन किया. रोशना थाना में एनबीडब्ल्यू के मामले में नौ, कुर्की एक तथा इश्तिहार एक आरोपित के घर में चिपकाया गया. रौतारा थाना में आठ एनबीडब्ल्यू, कोढ़ा थाना में एनबीडब्ल्यू के मामले में 14 लोगों पर कार्रवाई, आठ अभियुक्त के घर इस्तेहार चिपकाया. फलका थाना में 10, मनिहारी थाना में 06 एनबीडब्ल्यू, अमदाबाद थाना में नौ, बारसोई थाना में नौ, आजमनगर थाना में नौ, बरारी थाना में आठ एनबीडब्ल्यू के मामले निष्पादित किए गये. इसके अतिरिक्त जिले के सभी थानों में एनबीडब्ल्यू सहित अन्य मामलों को लेकर गिरफ्तारी की गई है.

Table of contents

Read more

Local News