पंजाब पुलिस ने बठिंडा सैनिक छावनी की जासूसी करने के आरोप में संदिग्ध को पकड़ा. बिहार के रहनेवाला युवक की पाकिस्तानी युवती से दोस्ती है.
बठिंडा: पंजाब के बठिंडा जिले के कैंट इलाके में सेना ने एक मोची को संदिग्ध परिस्थितयों में पकड़ा. जासूसी के शक में सेना ने उससे पूछताछ करने के बाद बठिंडा कैंट थाने के हवाले कर दिया. गिरफ्तार मोची मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. पिछले 10 सालों से बठिंडा के बेअंत नगर में रह रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में आरोपी हनीट्रैप का शिकार लग रहा है.
क्या कहते हैं एसपीः बठिंडा के एसपी (सिटी) नरिंदर सिंह ने बताया, “कैंट थाने से हमें प्रारंभिक सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि कैंट में 7-8 साल से मोची का काम कर रहे सुनील कुमार के मोबाइल से हनीट्रैप जैसी संदिग्ध चीजें मिली हैं. हम उसके मोबाइल की फोरेंसिक जांच करवा रहे हैं. तथ्य सामने आने के बाद ही हम आगे की कार्रवाई करेंगे. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. इसकी जांच की जा रही है.”
हनी ट्रैप की आशंकाः एसपी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन की जांच में पता चला कि वह व्हाट्सएप पर पाकिस्तान की एक लड़की से उसकी बातचीत हुई है. जो चैट मिला है 2023 का है. पुलिस को संदेह है कि कोई व्यक्ति, लड़की बनकर उससे चैट कर रहा होगा. अनपढ़ होने के कारण उसे इस बारे में कुछ पता नहीं था. एसपी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि उसने उसे कोई जानकारी भेजी है या नहीं. अगर भेजी है तो किस कारण से.
कैसे पकड़ा गयाः पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सेना की छावनियों में निजी तौर पर काम करने वाले लोगों की जांच की जा रही है. बठिंडा कैंट में भी सेना की खुफिया विंग कई दिनों से छावनी के अंदर निजी तौर पर काम करने वालों की जांच की जा रही थी. सेना की खुफिया विंग की टीम ने छावनी में मोची का काम करने वाले एक युवक से पूछताछ की. उसके मोबाइल फोन की जांच की. व्हाट्सएप चैट में उसकी पाकिस्तान की एक लड़की से बातचीत का ब्योरा मिला.