जामताड़ा: भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जामताड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. भाजपा नेता का आरोप है कि फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर 400 हेल्थ वर्कर की बहाली कर दी गई है. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर बहाली का आरोप
भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल के अनुसार हजारीबाग की कमांडो सिक्योरिटी फोर्स नामक कंपनी को सरकार ने जामताड़ा के स्वास्थ्य विभाग में एएनएम, जीएनएम और हेल्थ वर्कर की बहाली के लिए ठेका दिया था. जिसके आधार पर कंपनी ने करीब 400 हेल्थ वर्कर, टेक्नीशियन, एएनएम और जीएनएम पदों पर बहाली की हैं. भाजपा नेता का आरोप है कि फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर सभी वर्कर की बहाली की गई है.
उन्होंने कहा कि बहाल किए गए सभी कर्मचारियों के पास जो सर्टिफिकेट हैं, वह एक ही संस्थान की ओर से जारी किए गए हैं. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल का आरोप है कि इस खेल में लाखों रुपये की वसूली की गई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी के जरिए लाखों रुपये की वसूली की गई है.
मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.उन्होंने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री जामताड़ा के विधायक हैं. वह मामले में जांच करें और कार्रवाई करें. अन्यथा समझा जाएगा कि इसमें सबकी मिलीभगत है.
क्या कहती हैं उपायुक्त
जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग में फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाली के आरोप पर जामताड़ा की उपायुक्त कुमुद सहाय ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच कर सरकार को अवगत कराया जाएगा.