Tuesday, April 29, 2025

जामताड़ा में जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Share

जामताड़ाः झारखंड के जामताड़ा में पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है. जामताड़ा थाना क्षेत्र के एक घर में यह अवैध धंधा चल रहा था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची और मामले का सत्यापन किया. इसके बाद छापेमारी कर मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो महिला और एक पुरुष है. इसकी पुष्टि जामताड़ा के थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजेश मंडल ने की है.

ग्राहक बनकर पहुंची थी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि एक घर में अनैतिक देह व्यवहार का धंधा कुछ वर्षों से चल रहा था. मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने ग्राहक बनकर घर में दस्तक दी. पुलिस से धंधे का संचालन करने वाली महिला ने 1200 रुपये की डिमांड की. मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने छापेमारी की और घर के एक कमरे से एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पाया. इसके बाद पुलिस ने युवक और युवती के साथ धंधा को संचालित करने वाले एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है.

मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर छापेमारी

थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान इस अवैध धंधे की शुरुआत की गई थी. पहले सिर्फ रात के वक्त यह अनैतिक धंधा चलता था, लेकिन कुछ दिनों से दिन में भी देह व्यापार का धंधा चलने लगा. मोहल्ले के लोगों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जामताड़ा थाना में कांड संख्या 53 अंकित किया है और धारा अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के तहत अभियुक्त बनाया है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.

Read more

Local News