जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. करमाटांड़ थाना क्षेत्र से तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया छापेमारी अभियान जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. करमाटांड़ थाना क्षेत्र से तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को साइबर थाने में प्रेस कांफ्रेंस की. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती के नेतृत्व में एसआइ हीरालाल महतो व अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव स्थित जंगल में साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इस दौरान साइबर अपराध करते तीन साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया. इसमें जामताड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव के कबीर अंसारी, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के रियाजुल अंसारी व देवघर जिले सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के दोंदिया नवाडीह गांव के मुकंदर मंडल शामिल है. वहीं नवाडीह गांव के एक साइबर आरोपी बेलाल अंसारी भागने में सफल रहा. बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपी रियाजुल अंसारी फरार बेलाल अंसारी का भाई है. इन सभी के पास से 20 मोबाइल, 34 सिम, 02 एटीएम, 01 पासबुक, 03 पैन कार्ड, 02 आधार कार्ड व 02 वोटर कार्ड जब्त किया गया. इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 32-2025 दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि ये सभी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके साइबर ठगी करता है. रियाजुल अंसारी ने बताया कि ये एक सिंडिकेट बनाकर संगठित रूप से उच्च लेबल पर साइबर अपराध करता है. फरार बेलाल अंसारी फर्जी एपीके, फर्जी सिम स्वयं इस्तेमाल भी करते हैं. साथ ही नीचे लेबल के फिसिंग से साइबर अपराध करने वाले को फर्जी एपीके, फर्जी सिम उपलब्ध कराता है. बताया कि ये सभी बिहार, प. बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के लोगों को ठगी का शिकार बनाता है. मौके पर इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती आदि मौजूद थे.
