थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास रहनेवाले व्यवसायी राजीव अग्रवाल (50 वर्ष) की मौत जहर खाने से हो गयी. वे मोटर पार्ट्स की दुकान चलाते थे.
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास रहनेवाले व्यवसायी राजीव अग्रवाल (50 वर्ष) की मौत जहर खाने से हो गयी. वे मोटर पार्ट्स की दुकान चलाते थे. मंगलवार की दोपहर को किसी बात को लेकर उन्होंने जहर खा लिया. आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. वहां से बुधवार को रांची रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के क्रम में राजीव की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक कर्ज के तले दबे थे. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
बिजली चोरी मामले में 25 लोगों पर केस
झुमरीतिलैया़ बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को जिले के झुमरीतिलैया, कोडरमा व डोमचांच में छापेमारी अभियान चलाया़ इस दौरान 25 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, इसमें झुमरीतिलैया सब डिविजनल में 10, कोडरमा में छह व डोमचांच में नौ लोगों शामिल हैं. उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह कार्रवाई घरेलू व कॉमर्शियल दोनों स्तर पर की गयी. अभियान में बिजली विभाग के कई पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.