Wednesday, January 22, 2025

जलगांव हादसे की तरह ट्रेन ने पिछले कुछ सालों में कितनों को रौंदा, याद कर कांप जाती हैं रूह!

Share

 भारतीय रेलवे को देश का लाइफ लाइन कहा जाता है. हालांकि, देश में हुए एक और जबरदस्त रेल हादसे ने पिछले सालों में हुए ऐसे भयावह रेल हादसों की याद दिला दी है.

महाराष्ट्र के जलगांव में अफवाह और अफरा तफरी में पुष्पक एक्सप्रेस से कई यात्री नीचे उतर गए. इस दौरान तेजी से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस के चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई. आज हम ऐसे ही कुछ ट्रेन हादसों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

17 जून 2024
उत्तर प्रदेश के अजगैन रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कूदकर मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने की खबर के बाद, जब अजगैन रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन रुकी तो कुछ यात्री उसमें से कूद गए और विपरीत दिशा से आ रही टाटा-छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

14 जून 2024
झारखंड के लातेहार जिले के कुमंडीह स्टेशन के पास आग लगने की अफवाह के बाद तीन यात्री ट्रेन से कूद गए और दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन में आग लगने की अचानक अफवाह से अफरा-तफरी मच गई और कुछ यात्री डर के मारे ट्रेन से कूद गए. इसके बाद मची अफरा-तफरी में तीन यात्री बगल की पटरी पर चल रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। लातेहार के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पीड़ित सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्री थे.

28 फरवरी 2024
झारखंड के जामताड़ा जिले में कम से कम दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह दुर्घटना जामताड़ा जिले के कलझरिया इलाके के पास हुई, जब कुछ यात्री ट्रेन से उतरे थे. दूसरी लाइन पर आ रही एक लोकल ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी.

10 जून 2019
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बलराई रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. चारों लोग स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे और दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ट्रैक पार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

19 अक्टूबर 2018
पंजाब के अमृतसर में भीषण दुर्घटना में कम से कम 62 लोग मारे गए और 72 घायल हो गए. दशहरा मनाने वालों की भीड़ रावण दहन देख रही थी. इस दौरान वे ट्रैक पर खड़े थे कि, अचानक एक ट्रेन आई और उन्हें कुचल दिया. यह दुर्घटना अमृतसर के पास जोड़ा फाटक पर हुई.

02 नवंबर 2013
केरल के त्रिवेंद्रम-कोझिकोड जन शताब्दी एक्सप्रेस ने आतिशबाजी देखने के लिए ट्रैक पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया.

02 नवंबर 2013
तत्कालीन आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के निकट एक तेज रफ्तार ट्रेन ने 10 लोगों को कुचल दिया. बोकारो एक्सप्रेस (एलेप्पी से धनबाद) के कुछ यात्री जो बोकारो स्टील यूनिट जा रहे थे. इसी दौरान ट्रेन के एक डिब्बे में आग की अफवाह से अफरा तफरी मच गई. कई लोग इस दौरान ट्रैक पर कूद गए. अंधेरा होने के कारण उन्होंने नहीं देखा कि रायगढ़ विजयवाड़ा पैसेंजर दूसरी तरफ से आ रही थी. ट्रेन ने दस लोगों को रौंद दिया.

19 अगस्त 2013
बिहार के खगड़िया जिले के धमारा घाट स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटना सभी को याद ही होगा. यहां तेज गति से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन ने कांवड़ यात्रियों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में 37 लोगों की मौत हो गई.

01 मार्च 1986
केरल में आतिशबाजी के दौरान घबराहट में पटरियों पर उमड़ी भीड़ को एक एक्सप्रेस ट्रेन ने कुचल दिया. रेल मंत्रालय ने बताया कि, इस दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना केरल राज्य के तेल्लीचेरी में एक उत्सव के दौरान हुई. अधिकारियों ने बताया कि, जगन्नाथ के हिंदू मंदिर में एक उत्सव के समापन पर आतिशबाजी का शो देखने के लिए बड़ी भीड़ एकत्र हुई थी.

Read more

Local News