Monday, March 31, 2025

जमीन विवाद में हत्या के बाद गिरिडीह के एक इलाके का माहौल गर्म है. लोगों ने भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Share

गिरिडीह: जमीन विवाद के दरमियान अशोक भदानी ऊर्फ पप्पी राम और उसके पुत्र की बेरहमी से पिटाई की गई. दोनों के सिर पर वार किया गया, जिसमें पप्पी की मौत हो गई. वहीं उसका पुत्र अमोद भदानी जीवन मौत से जूझ रहा है. पप्पी की हत्या के बाद बदडीहा समेत आसपास के इलाके में आक्रोश का माहौल है.

शुक्रवार की देर रात को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. शव के साथ मृतक के परिजन और ग्रामीण नेशनल हाइवे पर उतर आए. बदडीहा में सड़क जाम कर दिया और मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. मृतक के बड़े पुत्र सुबोध का कहना है कि उसके पिता मकान बना रहे थे और उसी में पानी डालने गए थे. इसी दौरान कैलाश राम और उनके घरवालों ने सुनियोजित योजना के तहत उसके पिता पर टूट पड़े और बेरहमी से हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि पूरी घटना जमीन के पुराने विवाद के कारण घटी है. मेरी और उनकी जमीन अगल-बगल में है, जिस पर कैलाश राम बिना किसी कागजात के कब्जा किए हुए हैं.

सुबोध का कहना है कि इस पूरे मामले का असली साजिशकर्ता शिवकुमार भदानी है, जो अन्य माफियाओं के साथ मिलकर लोगों की जमीन को हड़पने का काम करते हैं. शिवकुमार भदानी, उसके दो बेटे और भतीजे ने मिलकर घटना को अंजाम दिया और खुद फरार हो गए.

जमीन पर है माफिया की नजर

इधर, सड़क जाम के दरमियान मौजूद लोग भी काफी आक्रोशित थे. इनका कहना था कि यहां जमीन पर कब्जा की साजिश वर्षो से चलती आ रही है. किसी की जमीन पर बेवजह पहले बाधा डाला जाता है और फिर उसके साथ मारपीट की जाती है. पहले भी यहां भू माफियाओं द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. लोगों ने कहा कि मुख्य साजिशकर्ता को हर हाल में गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

डुमरी-गिरिडीह पथ को जाम किए जाने की सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे और मृतक के पुत्र, अन्य परिजनों और गांव के लोगों से बात की. इस दौरान मृतक के पुत्र ने शिवकुमार भदानी, उसके पुत्र और भतीजा को गिरफ्तार करने की मांग रखी.

इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने कहा कि शिवकुमार भदानी की खोज की जा रही है. अभी वह फरार है. बाकी तीन अभियुक्त कैलाश राम और उनके दोनों पुत्रों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. थाना प्रभारी द्वारा काफी समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया.

Read more

Local News