रांची: मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब 28 माह बाद जमानत पर जेल से बाहर निकलीं IAS पूजा सिंघल पर विशेष मेहरबानी का जिक्र करते हुए भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि पूजा सिंगल के सीए के घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए थे. उनके खिलाफ पीएमएलए कोर्ट में मामला चल रहा है. लेकिन जमानत मिलने के कुछ दिन के भीतर ही उनको निलंबन मुक्त करते हुए कार्मिक में योगदान देने का आदेश जारी कर दिया गया. पूरे प्रकरण का जिक्र करते हुए दिल्ली में रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से सीधा सवाल किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी संविधान की किताब दिखाते रहते हैं. संविधान की मूल भावना की बात करते हैं. लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि संविधान की मूल भावना में उचित शासन और उत्तरदाई शासन का जिक्र है. भ्रष्टाचार से मुक्त शासन होना चाहिए.
रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा कि जब झारखंड की सरकार पूजा सिंघल को निलंबन मुक्त कर रही थी तो क्या कांग्रेस के मंत्रियों में इतनी भी हिम्मत नहीं थी कि इसको रोकें. जबकि झारखंड में कांग्रेस के समर्थन से सरकार चल रही है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी इस मसले पर जवाब मांगा है. उन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले को भारत के प्रशासकीय सुचिता पर गंभीर सवाल करार दिया है.
बता दें कि ईडी ने पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पीएमएलए की धारा 19 के तहत 11 मई 2022 को गिरफ्तार कर लिया था. इस आधार पर अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1969 के नियम 3(3) के तहत 12 मई 2022 को तत्काल प्रभाव से उनको निलंबित कर दिया गया था. 7 दिसंबर 2024 को रांची की पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. इसी आधार पर निलंबन समीक्षा समिति ने निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा की थी, जिस पर 7 दिसंबर 2024 के प्रभाव से कार्मिक विभाग ने उनके निलंबन को खत्म कर दिया है.