जमशेदपुरः साकची थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट मे आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. मामले में सीसीआर डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से हाइवा की पहचान की जा रही है.
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में हाथी घोड़ा मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट मे आने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सोनारी के ग्वाला बस्ती निवासी दो दोस्तों के रूप में की गई है. इनमें से एक का नाम सुबेदार प्रसाद है और दूसरे का नाम रोहित है. जानकारी के मुताबिक दोनों साकची में अपने अन्य मित्रों से मिलने आए थे वापस घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. दोनों व्यक्ति हेलमेट पहने हुए थे.
घटना के संदर्भ मे बताया जा रहा हैं की हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बाइकसवार दोनों को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इधर जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है. जांच के दौरान पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज के जरिये हाइवा की पहचान में लगी हुई है.
मामले मे सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार थे. दोनों के शव को एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रखा गया है. मृतकों के परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से हाइवा की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.