जमशेदपुर/सरायकेलाः झारखंड सरकार के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने कहा कि झारखंड के सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है. जिससे उत्पादन में कोई कमी ना हो और किसानों को लाभ मिले.
जमशेदपुर दौरे पर आये झारखंड के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी बिस्टुपुर स्थित स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली, साथ ही सिंचाई व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट अधिकारियों से ली है. इस बैठक में इचागढ़ विधायक सबिता महतो भी मौजूद रहीं. साथ ही सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना चांडिल के मुख्य अभियंता रामनिवास प्रसाद समेत अन्य विभाग अधिकारी मौजूद रहे.
इस बैठक में चांडिल डैम के विस्थापतों का मुआवजा के अलावा क़ृषि में बेहतर उत्पादन के लिए खेत तक पानी पहुंचाने की दिशा पर चर्चा हुई. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि काम में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. सरकार विकास कार्य में कोई समझौता नहीं करेगी. उन्होंने जिला के सभी किसानों की वर्तमान हालात पर जानकारी ली है.
इस बातचीत के दौरान जल संसाधन मंत्री ने बताया कि वो राज्य भर में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है. चांडिल डैम के विस्थापितों का मामला जल्द से जल्द खत्म हो इसके लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया है. विस्थापितों को उनका मुआवजा पूरा मिले इसके लिए व्यवस्था की जा रही है.
झारखंड में अब किसानों को खेत में पानी के लिए समस्या नहीं आएगी. इस दिशा में भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप पाइपलाइन से खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. खेत मे पानी होने से उत्पादन बेहतर होगा अच्छी क़ृषि होगी और किसानों को पूरा लाभ मिल सकेगा. मंत्री ने कहा कि अभी नई सरकार बनी है और सरकार बजट में भी किसानों का पूरा ख्याल रखेगी. बता दें कि जमशेदपुर में बैठक के बाद मंत्री सरायकेला जिला के कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत तमोलिया पहुंचे. जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की.