जमशेदपुर: आगामी त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने और उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर ली है. एसएसपी ने बताया कि त्योहार में उपद्रव करने वालों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी. राज्य में आगामी दिनों में रामनवामी, ईद, सरहुल और हिंदू नव वर्ष जैसे त्योहार आने वाले हैं. त्योहार में जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की रणनीति बनाई है.
पुलिस प्रशासन की तरफ से त्योहारों में उपद्रवियों से निपटने के लिए गोलमुरी पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया गया. एसएसपी के नेतृत्व में मॉक ड्रिल में पुलिस के जवानों को दो टुकड़ी में बांटा गया. एक तरफ उपद्रवी और दूसरी तरफ पुलिस की कार्रवाई को प्रस्तुत किया गया. जिसमें पानी का फव्वारा, आंसू गैस के अलावा अंतिम समय में मामले को शांत करने के लिए हवाई फायरिंग की गई. मॉक ड्रिल के जरिए भीड़ नियंत्रण और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था को भी प्रस्तुत किया गया.
मौके पर मौजूद एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि आगामी दिनों में एक साथ सरहूल, हिंदू नव वर्ष जुलूस, ईद और रामनवमी का पर्व है. पर्व त्योहारों में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सभी थाना प्रभारी को अलर्ट किया गया है. जबकि उपद्रवियों से निपटने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. एसएसपी ने कहा कि त्योहारों में उपद्रव करने वालों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी.