Sunday, May 4, 2025

जमशेदपुर के कदमा मरीन ड्राइव में दिल दहलाने वाली घटना, कार में लगी आग में जिंदा जला युवक

Share

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती मरीन ड्राइव रोड पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। अचानक एक चलती कार में आग लगने की वजह से कार चालक भी उसकी चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

जमशेदपुर। जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती मरीन ड्राइव रोड पर रविवार सुबह चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार धू-धू कर जलती रही, इस दौरान कार के अंदर मौजूद चालक भी अपनी जान नहीं बचा पाया। आग की चपेट में आने से उसकी भी जलकर मौत हो गई।

चालक को पहचानना मुश्किल

आग की चपेट में आने से चालक बुरी तरह से झुलस गया, जिसकी वजह से उसके शव को पहचानने में भी मुश्किल हो रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चालक की पहचान की कोशिश कर रही है।

कार में अचानक लगी आग

बताया गया कि कार चालक कदमा मरीन ड्राइव की ओर जा रहा था, इस दौरान अचानक कार में आग लग गई। चालक को कार से निकलने का मौका तक नहीं मिला। उस ओर से गुजरने वालों को अंदाजा नहीं लगा कि जल रही कार के अंदर चालक भी मौजूद है।

वीडियो बनाते रहे लोग

मॉर्निंग वॉक करने और ड्यूटी जाने वाले लोग घटना को देखते रहे और घटना का वीडियो बनाते रहे। इस दौरान कार में आग कैसे लगी, लोग इस पर चर्चा भी करते रहे। घटना की सूचना पर कदमा थाना की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस

आग बुझने के बाद कार की चालक सीट पर चालक का शव पड़ा था। शव का केवल अवशेष ही था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।

Read more

Local News