जमशेदपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की महिला इंचार्ज पर शुक्रवार को कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया गया. हमले में महिला डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गयीं. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने टीएमएच रेफर कर दिया. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की महिला इंचार्ज पर जानलेवा हमला हुआ है. एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य केंद्र) स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी ज्योति कुमारी पर शुक्रवार सुबह साढ़े 4 लोगों ने हमला किया. हमलावरों के हाथों में कुदाल और अन्य हथियार थे. उन्होंने ज्योति कुमारी को घेरकर उनके सिर और चेहरे पर कुदाल व अन्य हथियारों से प्रहार किया.
गंभीर रूप से घायल महिला डॉक्टर को टीएमएच रेफर किया गया
हमले में गंभीर रूप से घायल हालत में परिवार के लोग ज्योति कुमारी को इलाज के लिए पहले एमजीएम लेकर पहुंचे. अस्पताल में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया है. घायल चिकित्साकर्मी के भाई प्रेम प्रकाश ने बताया कि सुबह के समय 3-4 लोग अचानक अस्पताल पहुंचे और बिना किसी बात के ज्योति कुमारी पर हमला कर दिया.
ज्योति कुमारी के सिर पर कुदाल से किया हमला
कुदाल से उनके सिर पर वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ीं. मौके से सभी आरोपी तत्काल फरार हो गये. इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर टीएमएच रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी के जरिये अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. ज्योति कुमारी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही अपने परिवार के साथ रहतीं थीं. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. आयुष्मान आरोग्य मंदिर को भारत सरकार ने वर्ष 2018 में प्रारंभ किया गया है. इसके माध्यम से कम आय वाले लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल और स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है. देशभर में लागू इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.