Sunday, March 16, 2025

जदयू नेता संजय सिन्हा का रिम्स में निधन, प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने जताया शोक

Share

जदयू के प्रदेश सचिव संजय सिन्हा उर्फ नागमणि नहीं रहे. शनिवार को रिम्स में उनका निधन हो गया. वह निमोनिया से पीड़ित थे. उनके निधन पर जदयू नेताओं ने शोक प्रकट किया है.

जदयू के प्रदेश सचिव संजय सिन्हा उर्फ नागमणि का शनिवार को निधन हो गया. वह निमोनिया से ग्रसित थे. रिम्स में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने शनिवार को रिम्स में आखिरी सांस ली. उनके निधन पर झारखंड प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो, विधायक सरयू राय एवं अन्य नेताओं ने शोक प्रकट किया

जदयू के लिए अपूरणीय क्षति-खीरू महतो


झारखंड प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि संजय सिन्हा पार्टी के स्थापना काल से ही जदयू में रहे. वह एक जुझारू नेता थे. उनके निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है. इसकी भरपाई संभव नहीं है.

निमोनिया से पीड़ित थे संजय सिन्हा-सागर कुमार


जदयू के प्रवक्ता सागर कुमार ने जानकारी दी है कि संजय सिन्हा फेफड़े में संक्रमण (निमोनिया) की शिकायत के बाद पिछले दिनों रिम्स में एडमिट हुए थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. शनिवार को इन्होंने आखिरी सांस ली.

निधन पर इन्होंने जताया शोक


संजय सिन्हा उर्फ नागमणि के निधन पर पूर्व विधायक सुधा चौधरी, कामेश्वर दास, जदयू नेता डॉ आफ़ताब जमील, धर्मेंद्र तिवारी, श्रवण कुमार, पीएन सिंह, भगवान सिंह, सागर कुमार, सोमेन दत्ता, उपेंद्र सिंह, संजय सिंह, लालचन महतो, रेणु पन्नीकर, आशा शर्मा, आशीष शीतल मुंडा, अखिलेश राय, रत्ना शर्मा पिंटू सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.

Read more

Local News