जमुई के जंगल में पेड़ से टंगा हुआ एक युवती का शव मिला. ससुराल वालों पर हत्या का आरोप युवती के मायके वालों ने लगाया है. परिजनों ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
जमुई के चंद्रडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बौने गांव में एक विवाहिता की हत्या करके उसके शव को बेलबौना पहाड़ी के पास एक पेड़ पर लटकाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शव से दुर्गंध आ रही थी. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विवाहिता की हत्या दो-तीन पहले की गयी है. मृतका की पहचान बौने गांव निवासी अनिल दास की पत्नी सुरजी कुमारी के रूप में की गयी है.
12 साल पहले हुई थी शादी, दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
मायका वालों ने हत्या का आरोप मृतक विवाहिता के ससुरालवालों पर लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर बाबूलाल दास एवं पति अनिल दास को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड के बैंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिला बैंगाबाद गांव निवासी मृतका की मां जालो देवी ने बताया कि लगभग 12 वर्ष पूर्व उनकी पुत्री की शादी बौने गांव निवासी बाबूलाल दास के पुत्र अनिल दास के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक ठाक रहा. लेकिन बाद में ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे.
मृतका की मां का आरोप
मृतका की मां ने बताया कि बेटी के ससुराल वाले दहेज के लिए पैसे की मांग करते थे. पैसा नहीं देने पर मारपीट करते थे. इस बात को लेकर एक बार पंचायत भी की गयी थी. इस बीच शुक्रवार को मृतका के ससुर ने फोन पर मायकेवालों को जानकारी दी कि आपकी बेटी बच्चों को छोड़कर मायके चली गयी है. लेकिन वह घर नहीं पहुंची.
शव फेंका हुआ मिला, जानकर पहुंचे परिजन
सूचना मिलने पर मृतका के परिजन बौने पहुंचे और उसकी खोजबीन की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. मृतका की मां ने बताया कि बेटी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद उन लोगों ने मामले की सूचना चंद्रमंडीह थाने को देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी, लेकिन पुलिस ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया. इस बीच किसी ने मायके वालों को फोन से सूचना दी कि बेटी की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. इसके बाद बड़ी संख्या ने मृतका का मायके वाले बौने गांव पहुंचे. लेकिन तब तक पुलिस ने शव को जब्त कर थाना ले आयी थी.
थानाध्यक्ष बोले…
थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. मृतका के मायके वालों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मृतका को एक पुत्र एवं एक पुत्री है. घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.