बेड़ो शहरी क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर बंद घरों में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की
बेड़ो शहरी क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर बंद घरों में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की. पहली घटना प्रखंड सह स्वास्थ्य विभाग की नर्स कांति देवी के सरकारी क्वार्टर में दिनदहाड़े चोरी हुई. पीड़िता ने बताया कि वह सुबह में 10 बजे क्वार्टर में ताला बंद कर ड्यूटी चली गयी. ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह क्वार्टर आयी तो उसने आलमीरा को खुला पाया. जिसमें 15000 रुपये नकद व एक जोड़ा चांदी का पायल नहीं था. चोर ने बाथरूम का खिड़की तोड़ कर क्वार्टर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे और क्वार्टर का जायजा लिया. मामला दर्ज नहीं हो पाया है. दूसरी घटना बेड़ो देवी टोली गांव निवासी दुलारी कच्छप पति स्व सुका कच्छप के बंद घर में दोपहर एक बजे अज्ञात चोरों ने नकद व जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी की. मामले में दुलारी कच्छप ने बेड़ो थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दुलारी ने पुलिस को बताया कि एक बजे घर में ताला लगाकर अपने बेटे को स्कूल लाने गयी. दोपहर डेढ़ बजे घर लौटी तो घर का सामान बिखरा पड़ा था. गोदरेज का ताला टूटा मिला. सूचना मिलने पर एएसआइ भानु प्रसाद रजक ने घटना का निरीक्षण किया. पुलिस दोनों घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.